Advertisment

सेम सेक्स मैरिज पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: खुली अदालत में सुनवाई से कोर्ट का इनकार

Same-Sex Marriage: सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर आज सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी।

author-image
Kalpana Madhu
सेम सेक्स मैरिज पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: खुली अदालत में सुनवाई से कोर्ट का इनकार

Same-Sex Marriage: सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर आज सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने पिछले साल 17 अक्टूबर को सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में 52 याचिकाएं दायर कर फैसले पर पुर्नविचार करने की मांग रखी गई है।

Advertisment

 समीक्षा याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई से इनकार

सेम सेक्स मैरिज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता ने CJI चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच के सामने मंगलवार को याचिका का उल्लेख किया और ओपन कोर्ट में इसकी सुनवाई का भी अनुरोध किया।  हालांकि, CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता।

बेंच में ये जज होंगे शामिल 

संविधान पीठ का नेतृत्व CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ करेंगे और उनके साथ इस बैंच में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस पी एस नरसिम्हा शामिल रहेंगे.

न्यायालय ने कहा कि वर्तमान कानून विवाह के अधिकार या समलैंगिक जोड़ों के नागरिक संघ में प्रवेश के अधिकार को मान्यता नहीं देता है, तथा इसके लिए कानून बनाना संसद का काम है.

Advertisment

यह खबर अपडेट की जा रही है। 

Advertisment
चैनल से जुड़ें