क्या बिगबॉस 19 पर भारी पड़ेगा 'राइजएंडफॉल'?, इस शोकेटॉप 5 कंटेस्टेंट्स, कभीभीपलटसकतेहैंबाजी
एमएक्सप्लेयरकेशोराइजएंडफॉलकीशुरुआत हो चुकीहै. इस को होस्टअशनीरग्रोवरकररहे हैं। 'राइज एंड फॉल' शो की कास्टिंग और यूनिककॉन्सेप्ट ने दर्शकों को इंप्रेस किया है। पवन सिंह जैसे बड़े स्टार के शामिल होने से शो की लोकप्रियता बढ़ी है, जबकि बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स की कमजोर कास्टिंग के कारण फैंस निराश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर 'राइज एंड फॉल' के कंटेस्टेंट्सट्रेंड कर रहे हैं। इन 16 प्रतियोगियों में अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, अनायाबांगर, भोजपुरी स्टार पवन सिंह जैसी हस्तियां स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं। वहीं बिग बॉस 19 सीजन का हाल और बुरा है। इस सीजन का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है इसके कंटेस्टेंट्स। जो शो को एंटरटेनिंग कम बोर ज्यादा बना रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि धनश्री वर्मा, अनायाबांगड़, आकृति नेगी, अरबाज पटेल मजबूत खिलाड़ियों में एक हैं। सोशल मीडिया पर ये खिलाड़ी ट्रेंड हो रहे हैं। ये सभी रियलिटी शो की टीआरपी में चार चांद लगा रहे हैं। हैरत की बात है कि ये सभी नाम बिग बॉस 19 के लिए भी सर्कुलेट हो रहे थे लेकिन किसी ने सलमान के शो को नहीं चुना।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us