Advertisment

RCB VS RR: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएगी RCB? राजस्थान से हारे तो मामला अटका!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान...

author-image
Bansal News
RCB VS RR: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएगी RCB? राजस्थान से हारे तो मामला अटका!

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों ही टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपने आप को मजबूत करना चाहेगी। वहीं, डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB की बात करें तो यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना काफी मुश्किल रहने वाला है। वहीं, अगर बेंगलुरू राजस्थान से हारी तो प्लेऑफ के जाने का रास्ते काफी कठीन हो जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Sachin Tendulkar Fraud Case: इंटरनेट पर चला सचिन तेंदुलकर की आवाज में विज्ञापन, क्रिकेटर ने कर दी FIR

लगातार 2 मैच हार चुकी है RCB

बता दें कि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली यह टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ लगातार दो मैच हार चुकी है। इन दोनों हार ने उसे अंक तालिका में पीछे धकेल दिया है। फिलहाल RCB 11 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। अगर आरसीबी यहां से अपने बाकी बचे 3 मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो उनके पास 16 अंक हो जाएगा। वहीं किसी और टीम के पास भी अगर 16 अंक हुए तो मामला नेट रनरेट पर जा सकता है।

[caption id="attachment_218422" align="alignnone" width="1363"]RCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू[/caption]

Advertisment

राजस्थान से हारे तो बाहर क्या?

आज यानि 14 मई को खेले गए मुकाबले में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो यह उन्हें गणितीय रूप से प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर नहीं कर सकती है, लेकिन आरसीबी को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अधिक भाग्य की जरूरत होगी। जयपुर में आरआर के खिलाफ हार का मतलब होगा कि आरसीबी के पास केवल दो मैच बचे हैं। यदि वे दोनों जीतते हैं, तो वे 14 अंक पर ही सिमट जाएंगे।

यह भी पढ़ें...  History of Karnataka: आखिर कैसे पड़ा राज्य का नाम मैसूर से कर्नाटक, जानिए राज्य का इतिहास और कहानी

इस स्थिति में RCB तब केवल प्रार्थना की उम्मीद कर सकता है कि राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी मैच हार जाएं। वहीं अगर मुंबई ने होने वाले अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया तो टॉप -4 में तीन टीमों के पास 15 या 15 से ज्यादा अंक हो जाएंगे। ऐसे में चौथे नंबर के लिए RCB, RR, SRH, LSG, PBKS और KKR के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

Advertisment
RCB IPL 2023 RCB vs RR Will RCB be able to qualify for the playoffs?
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें