Rahul Gandhi Case : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, केरल की वायनाड लोकसभा से सांसद और गांधी परिवार के युवराज राहुल गांधी पर अब संकट के बादल मंडराने लगे है। राहुल गांधी को एक मामले में मिला 2 साल की सजा के बाद उनकी संसद से सदस्यता जाने का खतरा बढ़ गया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी पर 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ने की रोक भी जल्द लगाई जा सकती है। राहुल गांधी पर एक अदालत ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी मामले में अब सुनवाई करते हुए आदलत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई है। रैली में राहुल गांधी ने कहा था की सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।
कोर्ट ने किया सजा को निलंबित
हालंाकि आदालत ने राहुल गांधी को 15000 रूपये के मुचकले के खिलाफ जमानत तो दी, लेकिन राजनैतिक जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त किया जा सकता है। साथ ही उनपर चुनाव लड़ने की रोक भी लगाई जा सकती है। और यह कार्रवाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में अयोग्यता के प्रावधान के चलते हो सकती है। अदालत ने राहुल को धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया है। राहुल को अदालत ने जमानत देकर 30 दिनों के लिए सजा को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के कानूनी सलाहकार अब अदालत के इस फैसले को बड़ी अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रहे है।
राहुल की जाएगी संसद सदस्यता।
राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि नियम के अनुसार अगर किसी संसद या राज्य विधानसभा के सदस्य को किसी अपराध में दोषी ठहराया जाता है और उसे दो साल या उससे ज्यादा सजा होती है, तो वो सदस्य सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जा सकता है। इसके साथ ही उसके चुनाव लड़ने पर भी रोक लग सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर उच्च न्यायालय राहुल के फैसले को नही पलटते है तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
भाजपा विधायक ने ठोका का मानहानि का केस
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था मोदी नाम के सभी चोर क्यों होते हैं। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर देशभर में हंगामा मच गया था। इसके बाद राहुल के खिलाफ गुजरात के सूरत की पश्चिम विधानसभा से विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस लगाया था। उन्होंने कहा था कि राहुल ने अपने बयान से करोड़ों लोगों का अपमान किया है। इसके बाद अब अदालत ने सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को दोषी ठहराया है। कोर्ट के फैसले के बाद पूर्णेश मोदी ने कहा है कि टिप्पणी ने मोदी और तेली समाज को बदनाम किया जो देश भर में करोड़ों में हैं। इसलिए मैंने शिकायत की थी। मैं फैसले का स्वागत करता हूं।