/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BIGG-BOSS-OTT-3-1-1.webp)
हाइलाइट्स
बिग बॉस ओटीटी 3 का दूसरा दिन आज
पहले दिन ही घरवालों को मिले मोबाइल फोन
मोबाइल फोन में डूबे दिखे सभी कंटेस्टेंट
Bigg Boss OTT-3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT-3) की शुरूआत हो चुकी है। इसके धमाकेदार प्रीमियर के बाद आज दूसरा दिन है। शो के पहले दिन ही घर में राशन को लेकर लड़ाई हो गई। वहीं, इस बार पहली बार सभी घरवालों को मोबाइल फोन दिए गए।
मोबाइल फोन चलाते दिखे कंटेस्टेंट
https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1804770677926539434
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT-3) में सभी कंटेस्टेंट को जब से मोबाइल फोन दिए गए हैं, तब से ही वे फोन चलाते हुए नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
फैंस को पसंद नहीं आया बदलाव
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT-3) में इस बार नया बदलाव किया गया है। इस बार पहली बार शो में सभी कंटेस्टेंट को मोबाइल फोन दिए गए हैं। ये सब शो में ट्विस्ट लाने और इसे बाकी सीजन से अलग बनाने के लिए किया गया, लेकिन ये बदलाव जनता को पसंद नहीं आ रहा है।
शो की गिरेगी TRP?
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/GHFRGH.jpg)
इस वीडियो पर बिग बॉस फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं, फैंस ने लिखा की अब शो की टीरआरपी गिर जाएगी। इसी बीच एक फैन ने लिखा कि- 'ऐसा ही चला तो टीआरपी गई।'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/DFGDF.jpg)
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि- 'इसको डिसकंटीन्यू करना पड़ेगा बिग बॉस को, बरना टीआरपी गई।'
अब बोर होगी जनता?
एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'अब ये क्या कंटेट देंगे...मोबाइल में ही बिजी रहेंगे तो...'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/BHFGHBF.jpg)
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि- 'जो एक फर्क था बाकी रियलिटी शो से, उसको भी रियून कर दिया...देखा नहीं जाता कि चाइल्डहुड का और इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो इस तरह से खत्म हो गया.'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/HNFG.jpg)
घरवालों के बीच एक बाहर वाला
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT-3) इस बार एक ही नहीं कई नए कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों के सामने हाजिर है। जहां एक तरफ घरवालों को मोबाइल फोन दिए गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस हाउस में एक बाहर वाला भी मौजूद है।

जनती की एजेंट के तौर पर शो में सना सुल्तान नजर आ रही हैं, जो कमाल की उर्दू बोलती हैं, जिसे सुनकर लगता है कि मानो वह कोचिंग क्लास चला रही हों।
21 जून को शो का प्रीमियर हुआ था, जिसमें स्टेज पर ही सना को एक एजेंट के तौर पर बताया गया था।
क्या है पहला टास्ट?
बिग बॉस (Bigg Boss OTT-3) के इस सीजन में पहला टास्क ‘डिबेट टास्क’ होगा जिसके लिए 6 घरवालों को दो टीमों में बांटा जाएगा। इस दौरान पत्रकार दीपक चौरसिया को जज की कुर्सी दी जाएगी।
[video width="1080" height="608" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/Hero-ka-bhai-tha-100-rupay-mile-the-Sai-Ketan-gets-real-about-his-life-struggles.Watch-BiggBossOTT3-streaming-exclusively-on-JioCinema-Premium-tonight-at-9-PM.@saiketanrao-@[email protected]"][/video]
ये एपिसोड आज रात 9 बजे स्ट्रीम होगा। पहले टास्क में ही दोनों टीमों के बीच अच्छी-खासी बहस देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ए में लवकेश कटारिया, अरमान मलिक और नीरज गोयल होंगे। वहीं, टीम बी में सना सुलतान, साईं केतन राव और रणवीर शौरी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें..आज शादी करने जा रहे Sonakshi- Zaheer: शिल्पा सेट्टी के रेस्टोरेंट में होगा रिसेप्शन, सलमान खान भी करेंगे शिरकत!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें