Advertisment

ऐसा Offer न मिलेगा दोबारा! 1500 रुपये से कम में मिल रहे ये Smartphones, जल्दी करें ऑफर होने वाला है ख़त्म

ऐसा Offer न मिलेगा दोबारा! 1500 रुपये से कम में मिल रहे ये Smartphones, जल्दी करें ऑफर होने वाला है ख़त्म Will not get such an offer again! These Smartphones are available for less than Rs 1500, hurry up offer is going to end sm

author-image
Bansal News
ऐसा Offer न मिलेगा दोबारा! 1500 रुपये से कम में मिल रहे ये Smartphones, जल्दी करें ऑफर होने वाला है ख़त्म

Flipkart Electronics Sale: फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है. सेल 24 जनवरी को शुरू हुई है और 31 जनवरी तक चलेगी यानी आज इस सेल में कई स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल में महंगे से महंगे फोन काफी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं. आज भी कई लोग 4G स्मार्टफोन चला रहे हैं लेकिन भारत में अब 5G सेवा शुरू हो चुकी है ऐसे में फ्लिपकार्ट ने 5G स्मार्टफोंस को की कीमत काफी कम कर दी है। अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट काफी कम है तो यह सेल आपके काम आ सकती है। सेल में महंगे स्मार्टफोन 1500 रुपये से भी कम कीमत में मिल सकते हैं। आइए हम आपको बताते कैसे - .

Advertisment

SAMSUNG Galaxy F23 5G

SAMSUNG Galaxy F23 5G - जब यह फोन बाजार में आया था तब इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी थी। फिल्पकार्ट पर चल रहे ऑफर तहत इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानि इन फोन पर पुरे 7 हज़ार का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं इसे अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इसके लिए भी ऑफर दिया जा रहा है। इस पर 15,650 रुपये का ऑफ भी मिल सकता है वो तभी मिलेगा, जब फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो । अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब हो जाते हैं तो फीन की कीमत 1,349 रुपये हो जाएगी।

OPPO K10 5G

OPPO K10 5G पॉपुलर फोन्स की कैटेगिरी में आता है इसकी लॉन्चिंग प्राइज 25,999 रुपये है, जो कि फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 9 हजार रुपये का डिस्काउंट इस ऑफर कि तहत मिल रहा है। फोन पर 15,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरा ऑफ पाने में कामयाब हुए तो फोन की कीमत 1,349 रुपये में ये दमदार फोन खरीद सकते है।

Infinix Note 12 Pro 5G

Infinix Note 12 Pro 5G की अगर बात करें तो लॉन्चिंग प्राइज 24,999 रुपये है। इस पर 8 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद इसे 16,999 रुपये में खरीद सकते है। इस पर 15,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरा ऑफ पाने में कामयाब हुए तो फोन की कीमत 1,349 रुपये में ये मोबाइल मिल जाएगा।

Advertisment

Flipkart Flipkart sale Flipkart Electronics Sale Flipkart Electronics Sale 2023 Infinix Note 12 Pro 5G MOTOROLA G62 5G OPPO K10 5G realme 9 5G SAMSUNG Galaxy F23 5G
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें