Advertisment

Presidential election 2022: क्या राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार, पीके ने बनाई रणनीति!

Presidential election 2022: क्या राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार, पीके ने बनाई रणनीति! will-nitish-kumar-contest-the-presidential-election-pk-has-made-a-strategy

author-image
Bansal Desk
Nitish on Lallu: चारा घोटाले पर लालू के पक्ष में बोले नीतीश

नई दिल्ली।  इसी साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। जिसको लेकर थर्ड फ्रंट ने रणनीति तैयार कर ली है। खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं। गैर कांग्रेस विपक्षी पार्टियां इसी रणनीति पर काम कर रही हैं।

Advertisment

केसीआर की पहल

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने ये पहल शुरू की है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके का भी दिमाग है। नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की बात की शुरुआत तब हुई जब इसी महीने केसीआर और पीके की मुलाकात हैदराबाद में हुई। तेलंगाना के चुनाव में पीके की टीम इस बार केसीआर की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेगी। दो दिनों तक दोनों के बीच चली बैठक में नीतीश को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाने पर लंबी चर्चा हुई।  इसके बाद नीतीश और प्रशांत किशोर पटना में डिनर पर मिले। ऐसे में थर्ड फ्रंट की सुगबुगाहट तेज हो गई है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।

बता दें कि बीते दिनों में केसीआर शिवसेना, शरद पवार, और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी बात रखी है। दरअसल केसीआर केंद्र की राजनीति में आना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि वो राष्ट्रपति चुनाव को सहारा लेकर थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश में हैं।

election election 2022 elections 2022 Up election 2022 up elections 2022 punjab election 2022 Bihar CM Nitish Kumar Nitish Kumar prashant kishor Third Front PK president election presidential election cm kcr 2022 presidential election india presidential elections 2022 Nitish kumar presidential election presidential candidate presidential election 2017 presidential election india presidential election poll presidential election poll 2017 presidential election polling presidential election today presidential elections in india third front in indian politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें