/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/5ty6tjhuk.jpg)
IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की हालत खराब है। कुल खेले 7 मैचों में 3 जीत के साथ रोहित एंड कंपनी अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। इस सीजन भी मुंबई के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच बाकी बचे मुकाबलों के लिए मुंबई कैंप से अच्छी खबर आ रही है। मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल कर लिया है।
EspnCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड की 2022 टी20 विश्व कप टीम में अहम भूमिका निभाने वाले जॉर्डन बाकी सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस (MI) में शामिल हो गए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जॉर्डन ने किसकी जगह ली है। माना जा रहा है कि एक विदेशी खिलाड़ी के जगह पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
[caption id="attachment_214475" align="alignnone" width="1068"]
तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन हुए मुंबई में शामिल[/caption]
बता दें कि मुंबई इंडियंस खेमा कई सारे चोटो से जूझ रहा है। तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और जसप्रीत बुमराह पहले ही चोटों के कारण सीजन से बाहर हो गए थे। जॉर्डन के आने से टीम के गेंदबाजी विभाग को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, स्टार इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर भी कोहनी की चोट से जूझ रहे है। अब तक सात में से सिर्फ दो गेम ही आर्चर खेले है। ऐसे में खबर आ रही है कि वह चोट से उबरने के लिए बेल्जियम जाने वाले है।
यह भी पढ़ें...Entertainment: बोल्डनेस की हदें पार करती नजर आई एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, लोगों ने किया ट्रोल, देखिए वीडियो
बता दें कि साल 2022 में जॉर्डन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे, लेकिन CSK के द्वारा रिलीज किए जाने के बाद 2 करोड़ के बेस प्राइज पर वह मिनी ऑक्शन में उतरे थे। हालांकि, किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई थी। आईपीएल करियर की बात करें तो कुल खेले 28 मैचों में उन्होंने 9.32 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें