धमतरी: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार 11 जून को जिलेवासियों को 269 विकास कार्यों की सौगात देंगे। स्थानीय मेनोनाईट इंग्लिश मिडियम स्कूल में दोपहर एक से दो बजे तक आयोजित होने वाले वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए जहां 115 करोड़ रूपए के लागत के 145 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं 155 करोड़ रूपए की लागत से 124 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग, वाणिज्यिक कर (उत्पाद शुल्क) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे। उक्त वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और संस्कृति, धर्म न्यास और धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि और जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, जल संसाधन, मत्स्य पालन, आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे, आवास और पर्यावरण, वन, परिवहन, खाद्य, विधायी कार्य, कानून मंत्री मोहम्मद अकबर, श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉं. शिव डहरिया, लोकसभा महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू, कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉं. लक्ष्मी ध्रुव, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, धमतरी विधायक रंजना साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, महापौर नगर पालिक निगम धमतरी विजय देवांगन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष