UP NEWS: WFI chief बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ महीनों से महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे है। जिसको लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमे हुए हैं। हालांकि, गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद पहलवानों ने 15 जून तक विरोध प्रदर्शन को रोक दिया है। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि वह कैसरगंज सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव फिर से लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें… MP आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को एकमुश्त मिलेंगे 1.25 लाख, 1 लाख रुपए
नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बालपुर इलाके में रैली का आयोजन किया गया था। रैली में बृजभूषण ने आपातकाल, 1984 के सिख दंगे, राम मंदिर सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत उर्दू दोहे से की, “कभी पूछो, कभी गम, तो कभी जहर पिया जाता है… तब जा कर जमाने में जिया जाता है। ये मिला मुझे मुहब्बत का सिला, बेवफा कहके मेरा नाम लिया।”
इस लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
वहीं, जब WFI chief बृजभूषण सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या वह गोंडा या अयोध्या से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से कैसरगंज से चुनाव लडूंगा”
बीते शनिवार को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया कि बृजभूषण सिंह पीड़ितों को दबाव में लाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें अपने बयान बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने 15 जून तक उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन शुरू करने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें… WTC Final 2023: फिर टूटा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से मारी बाजी
इससे पहले सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि हरियाणा के कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख के रूप में लाए गए सुधारों के कारण उन्हें बदनाम करने की साजिश रची थी।