Advertisment

CG Politics : ...तो क्या बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

CG Politics : ...तो क्या बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, will Congress health minister TS Singhdev join BJP?

author-image
Bansal News
CG Politics : ...तो क्या बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

CG Politics

छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बीते दिन ही मध्य प्रदेश के गुना से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को बीजेपी शामिल होने का न्योता दे दिया था। वहीं अब अंबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद ही ऐसा बयान दिया है, जिससे कांग्रेस में खलबली मच गई है। सिंहदेव ने इशारों में कहा कि अब कांग्रेस का हाथ कंधे पर महसूस नहीं होता। कांग्रेस के साथ हमारा परिवार हर परिस्थितियों में खड़ा रहा।

Advertisment

Congress, BJP,  join

वहीं मंत्री सिसोदिया द्वारा दिए गए बीजेपी में शामिल होने के न्योते पर सिंहदेव का कहना है कि वो मेरे समधी हैं, उनसे लगाव और बढ़ गया है। हालांकि, उन्होंन यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि - मेरे बीजेपी के लोगों से अच्छे संबंध है, लेकिन मैं कभी बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा बीजेपी से मेल नहीं खाती। बता दें कि शनिवार के दिन ही बीजेपी के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को यह न्योता देते हुए कहा है था कि कांग्रेस में लायक लोगों की कद्र नहीं है। यहां एक और खास बात यह है कि मंत्री सिसोदिया के रिश्ते में टीएस सिंहदेव समधी लगते हैं।

TS Singhdev

बीजेपी में शामिल होने के इसीलिए लगाए जा रहे कयास

Congress, BJP,  join

- बता दें कि टीएस सिंहदेव की लगातार अनदेखी किए जाने की खबरें आती रहती हैं, जिसको लेकर उनके समर्थकों द्वारा कई बार हंगामा भी किया गया।
- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के आयोजन में भी कुछ इस तरह की घटना हुई। यहां भी टीएस सिंह देव के समर्थकों की उपेक्षा हुई थी।

Chhattisgarh

- छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव में भी यही हाल देखने को मिला था। अम्बिकापुर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। वही कांग्रेसियो ने कहा था कि स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का एक बार भी नाम नहीं लिया गया। साथ ही प्रदेश स्तर के नेताओं को मंच पर जगह भी नहीं दी गई।

Advertisment

Madhya Pradesh

- यहां यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद सीएम पद के लिए टीएस सिंहदेव भी प्रबल दावेदारों में से एक थे, लेकिन ढाई-ढाई साल के फार्मूले की चर्चाएं उस वक्त चलीं और भूपेस बघेल को सीएम बना दिया गया। कई बार सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के बीच तल्खी भी सामने आई। इस बीच सिंहदेव ने चुनाव आने पहले अपने भविष्य के बारे में कुछ निर्णय लेने की बात भी कही है।

Mahendra Singh Sisodia

Chhattisgarh Congress madhya pradesh TS Singhdev Health Minister bjp CG Politics join BJP minister mahendra singh sisodia Will Congress Health Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें