Advertisment

Jee mains exam: अपनी सुविधानुसार दे सकेंगे जेईई मेन्स की परीक्षा, लागू किया यह नया नियम

Jee mains exam: अपनी सुविधानुसार दे सकेंगे जेईई मेन्स की परीक्षा, लागू किया यह नया नियम will-be-able-to-give-JEE-Mains-exam-at-your-convenience-this-new-rule-is-implemented

author-image
Bansal News
Jee mains exam: अपनी सुविधानुसार दे सकेंगे जेईई मेन्स की परीक्षा, लागू किया यह नया नियम

photo source- twitter 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में पूरा साल छात्रों के लिए खराब रहा है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए छात्रों ने पढ़ाई जारी रखी। अब परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। बोर्ड परीक्षाओं की भी समय-सारिणी भी सीबीएसई ने जारी कर दी है। अब उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12वीं हाई सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की परेशानी दूर करते हुए एक सुविधाजनक नियम बनाया है।

Advertisment

यह मिलेगी सुविधा
इस नियम के तहत यह ऑप्शन दिया है कि छात्र अपनी सुविधा के अनुसार जेईई मेंस की परीक्षा की तारीख चुन सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई सहित कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम तय कर दिया है। वहीं अब जेईई की परीक्षा पास में कई परीक्षाओं की तारीख टकरा रही थी। इसको लेकर एक नया नियम बनाया गया है। अब कैंडिडेट्स को अपनी बोर्ड की तारीख के बारे में एनटीए को जानकारी देनी होगी। एक ही दिन परीक्षा होने पर उस कैंडिडेट से उस दिन जेईई मेन की परीक्षा नहीं ली जाएगी। एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि परीक्षाओं की तारीख में टकराव को लेकर कैंडिडेट्स से मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए और दो परीक्षाओं के बीच किसी भी टकराव से बचने के लिए, एनटीए मई सेशन के लिए जेईई मेन 2021 का आवेदन फॉर्म 3 से 12 मई तक खोलेगा। बता दें कि परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है।

News Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal mahangai petrol prices mp petrol price today news Bansal increasing rate in progress price hike in petrol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें