रायपुर। Bajrang Dal Ban कर्नाटक कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन किए जाने की बात कहे जाने पर इन दिनों सियासत गरमा गई है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने बजरंग दल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ी तो सीजी में भी बजरंग दल को बैन Bajrang Dal Ban किए जाने पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- MP Politics: दीपक जोशी का बड़ा बयान, कहा 6 मई को कांग्रेस में होंगे शामिल
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि “छत्तीसगढ़ में जरूरत पड़ेगी तो यहां भी बजरंग दल को बैन Bajrang Dal Ban करेंगे। प्रदेश के बजरंगियों को ठीक कर दिया जाएगा।” इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है।
यह भी पढ़ें- Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर भर्ती, 17 मई, 2023 तक करेंआवेदन
बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने पूछा सवाल
इधर, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में गौ-हत्या को प्रोत्साहन दिया गया है क्या कहेंगे। छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के राम और हनुमान क्या अलग-अलग हैं?
धमतरी : बजरंग दल कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
धमतरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस का पुतला जलाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने छीन लिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में तोड़फोड़ की। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के लिए राजीव भवन से पुलिस ने बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- CG Vehicle E-Detection System: कानून तोड़ने वाले वाहनों की अब खैर नहीं, छत्तीसगढ़ में नया सिस्टम लागू
इधर, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सियासत के बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने बजरंगियों पर कार्यवाही करने की बात कही है। यह मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चहरे को स्पष्ठ करता है। बजरंग दल पर बैन लगाने की बात को कहकर, बजरंग दल की तुलना PFI से करके अपने असली चरित्र को उजागर किया है।