Advertisment

क्या बागेश्वर सरकार और जया किशोरी करेंगे शादी? क्यों उठ रही यह बात

क्या बागेश्वर सरकार और जया किशोरी करेंगे शादी? क्यों उठ रही यह बात Will Bageshwar Sarkar and Jaya Kishori get married? why is this thing coming up vkj

author-image
deepak
क्या बागेश्वर सरकार और जया किशोरी करेंगे शादी? क्यों उठ रही यह बात

बागेश्वर धाम के पंडित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। तो वही मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी भी सुर्खियों में है। जब से बागेश्वर धाम की शक्तियों को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ तब से ही सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ने लगी है कि बागेश्वर धाम सरकार और जया किशोरी आपस में शादी करेंगे? हालांकि इस बात से धीरेन्द्र शास्त्री सिरे से खारिज कर चुके है, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं हो रही है।

Advertisment

दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद को सनातनी संत बताते है। वह अभी युवा है। ऐसे में उनकी शादी को लेकर चर्चा जोरो पर है। पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर कयास लगाए जा चुके है। जब भी दोनों से शादी को लेकर सवाल किया गया दोनों ने इसे एक महज अफवाह बताया। जया किशोरी से भी जब शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ने भी इसे अफवाह बताया, लेकिन कई मौकों पर धीरेंद्र शास्त्री शादी को लेकर यह भी कह चुके है ​कि समय आने पर वे इस पर निर्णय लेंगे।

क्यों उठती है शादी की बात?

दरअसल, दोनों कथावाचकों में कई समानताएं है। सबसे पहले तो दोनों युवा हैं, दोनों कथावाचक है। दोनों के लाखों फालोअर्स हैं। दोनों के जन्म का माह जुलाई में हुआ है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 04 जुलाई 1996 को हुआ था। जबकि जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था। दोनों की उम्र में एक साल का अंतर है।

Bageshwar Dham bageshwar dham darbar bageshwar dham divya darbar bageshwar dham live Bageshwar Dham Sarkar bageshwar dham sarkar darbar bageshwar dham sarkar live jaya kishori bageshwar dham aur jaya kishori bageshwar dham jaya kishori jaya kishori bageshwar jaya kishori bageshwar dham jaya kishori bageshwar dham sarkar jaya kishori bageshwar ki shaadi jaya kishori bageshwar maharj jaya kishori bageshwar sarkar jaya kishori marriage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें