Advertisment

ATS की सभी यूनिट्स को राजधानी भोपाल बुलाया, MP में HUT पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में HUT संगठन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। ATS की सभी यूनिट के लिए राजधानी भोपाल बुलाया गया है।

author-image
Bansal News
ATS की सभी यूनिट्स को राजधानी भोपाल बुलाया, MP में HUT पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

भोपाल। ATS Action On HUT In MP Bhopal मध्य प्रदेश में HUT संगठन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, पूछछताछ में हुए कई बहुत बड़े खुलासे के बाद ATS की सभी यूनिट के लिए भोपाल बुलाया गया है। इसे आने वाले दिनों में होने वाली बड़ी कार्रवाई के लिए बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP NEWS: यूपी के फतेहपुर में बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

ATS Action On HUT In MP Bhopal ऐसा माना जा रहा है कि एमपी के कई और शहरों में कार्रवाई करते हुए और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। बता दें कि एटीएस लवजिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के एंगल से जांच कर रही है, जिसके तहत 19 मई तक 16 संदिग्धों के लिए रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक को MP-MLA कोर्ट से वारंट जारी

हैदराबाद में भी हुई थी कार्रवाई

यहां बता दें कि बीते दिनों एमपी के साथ ही हैदराबाद में कार्रवाई HUT पर कार्रवाई की गई। मामले में की जा रही पूछताछ में भी कई खुलासे किए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों से जानकाली लगी है कि लड़कों का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Avatar-The Way of Water OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म अवतार, जानें कहां देख सकेंगे फिल्म

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि लव-जिहाद के माध्यम से हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है, जिसमें हिन्दू लड़कियों को शादी करके इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया जा रहा है। अब इस पूछताछ के बीज एटीएस की एमपी में बड़ी कार्रवाई होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Indore News: इंदौर में होगी यू-20 की बैठक! महापौर और तमाम अधिकारी होंगे शामिल

Advertisment

डिजिटल डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए थे

जानकारी के मुताबिक भोपाल में NIA और ATS की कार्रवाई में तलाशी के दौरान आरोपियों से बड़ी तादाद में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी और ज़ेहादी किताबें, बम बनाने की किताबें और सामान सहित डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे।

यह भी पढ़ें- सीजी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ क्यों हुई बैठक, टीएस सिंहदेव ने बताया

bhopal MP capital ATS big action HUT units
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें