Advertisment

Chhattisgarh News: मरवाही वन मंडल में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों की फसलों नष्ट

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। प्रदेश में जंगली हाथियों को आंतक जारी है। एक बार फिर से मरवाही वन मंडल में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: मरवाही वन मंडल में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों की फसलों नष्ट

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। प्रदेश में जंगली हाथियों को आंतक जारी है। एक बार फिर से मरवाही वन मंडल में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है।

Advertisment

दो दिन पहले ही हाथियों का एक समूह मप्र की सीमा में दाखिल हुआ था। अब यहीं दल फिर से मरवाही वन मंडल में लौट आया है।

किसानों की फसलों हुईं बर्बाद

लौटते ही हाथियों के दल ने किसानों की फसलों को निशाना बनाया। खड़ी फसलों पर हाथियों का यह समूह चढ़ गया जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो गई।

रिहायशी इलाके घुसा हाथियों का दल

साथ ही जंगली हाथियों का समूह रिहायशी इलाके में दाखिल हो गया और वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में जमकर उत्पात मचाया है।

Advertisment

पिछले एक माह से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल और मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में ये 5 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है।

5 हाथियों का दल दो समूह में बंटा

ये 5 हाथियों का दल दो समूह में बंट गया था, जिसके बाद तीन हाथियों का दल लंबे समय से मध्यप्रदेश में ही मौजूद रहा।

ये तीन हाथियों का समूह कभी मप्र तो कभी छत्तीसगढ़ सीमा में आता-जाता बना रहा।

Advertisment

अनूपपुर जिले में गया था हाथियों का दल

हाथियों का दल मरवाही वन परिक्षेत्र के गुजरनाला होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में जाता रहता है। अब ये दल फिर से प्रदेश की सीमा दाखिल हुआ है।

रहवासियों में दहशत का माहौल

जंगली हाथियों के शहरी क्षेत्र में पहुंचने के बाद रहवासियों में दहशत का माहौल है।  इस दौरान कई  ग्रामीण तो सड़को पर पहुंच गए वहीं वन विभाग की ओर से कहा गया है कि वह लगातार हाथियों की निगरानी कर रहा है।

बहरहाल, उत्पात मचाने वाले दोनों हाथी मरवाही के पास स्थित दर्री टोला के जंगल में आराम कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Navratri 2023: नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही विधि, मंत्र और उपाय

Ram Mandir Update: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को केंद्र सरकार से मिली FCRA मंजूरी, अब विदेशों में रह रहे लोग भी कर सकेंगे दान

Weather Update Today: उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां

Places to Visit in Jodhpur: अगर जोधपुर में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, सुंदरता देख कर उड़ जाएंगे होश

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, आवरा हाथियों का उत्पात, हाथियों का आंतक छत्तीसगढ़ Gaurela Pendra Marwahi News, Chhattisgarh News, Stray elephant menace, Elephant terror Chhattisgarh

chhattisgarh news Gaurela pendra marwahi news Elephant terror Chhattisgarh Stray elephant menace
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें