/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ek-dusare.jpg)
हैदराबाद: तेलंगाना की राचाकोंडा पुलिस ने मंगलवार को मोस्ट वांटेड सीरियल किलर मैना रामूलु को पकड़ लिया है। मैना रामूलु को 21 मामलों में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। जिनमें से 16 मामले हत्या के, 4 मामले संपत्ति चुराने और एक पुलिस हिरासत से भागने के मामले थे। रामूलु को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।
बता दें कि, राचाकोंडा पुलिस, मुलुगु और घाटकेसर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो अलग-अलग मामलों की छानबीन कर रही थी। जिसके बाद मंगलवार को राचाकोंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मैना रामूलु को गिरफ्तार कर लिया।
https://twitter.com/ani_digital/status/1354190732517548032
हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने कहा-
हैदराबाद पुलिस कमिश्न अंजनी कुमार ने कहा, '1 जनवरी 2021 को कावला अनाथैया जुबली हिल्स पुलिस के पास आए और उन्होंने 30 दिसंबर से गायब अपनी 50 वर्षीय पत्नी कावला वेंकटम्मा के बारे में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद टास्क फोर्स, नॉर्थ ज़ोन टीम, हैदराबाद सिटी पुलिस ने लापता महिला का पता लगाने के लिए काम करना शुरू कर दिया। बाद में 4 जनवरी 2021 को वेंकटम्मा का शव घाटकेसर पुलिस स्टेशन की सीमा में अंकुशपुर गांव के रेलवे ट्रैक के पास मिला।'
कुमार ने कहा- आरोपी रामूलू का जन्म तेलंगाना के सांडी रेड्डी जिले के कंडी मंदिर में हुआ था. जब वह 21 साल का था, तो उसके माता-पिता ने उसकी शादी कर दी, लेकिन कुछ ही समय में उसकी पत्नी किसी और के साथ रहने लगी. इसके बाद रामुलू महिलाओं पर भड़ास निकालने के लिए सिरियल किलिंग्स को अंजाम देने लगा. साल 2003 से अब तक उसने 16 हत्याएं की हैं. आरोपी संपत्ति की चोरी के मामलों में भी शामिल रहा है।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें