Advertisment

200 करोड़ लेकर भाग रही थी नेताजी की पत्नी, बॉर्डर पर पकड़ा गई

200 करोड़ लेकर भाग रही थी नेताजी की पत्नी, बॉर्डर पर पकड़ा गई Wife of ex Ukraine MP caught with billions of rupees on Hungarian border vkj

author-image
deepak
200 करोड़ लेकर भाग रही थी नेताजी की पत्नी, बॉर्डर पर पकड़ा गई

रूस लगातार यूक्रेन पर हमले पर हमले करता जा रहा है। हमलों को लेकर यूक्रेन के लोग यूरोपीय देशों में शरण लेने पर मजूबर है। इसी बीच एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार यूक्रेन के एक नेता की पत्नी करीब 200 करोड़ रूपये के साथ पकडाई है। बताया जा रहा है कि हंगरी के रिफ्यूजी बॉर्डर पर ग्लैमरस महिला पहुंची थी। जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके सूटकेस में करीब 2.2 अरब रूपये का कैश बरामद हुआ। इतने कैश के साथ पकड़ी गई महिला यूक्रेन के एक बड़े टाइकून और पूर्व सांसद की पत्नी निकली।

Advertisment

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार पकड़ा गया कैश अमेरिकी डॉलर और यूरो में है। यह कार्रवाई हंगरी के कस्टर विभाग ने की है। महिला यूक्रेन के पूर्व सांसद इगोर कोटवित्स्की की पत्नी है। महिला कैश के साथ कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि महिला के खिलाफ क्रिमिनल का मामला दर्ज किया गया है।

यूक्रेन के सबसे अमीर सांसद कोटवित्स्की 

इगोर कोटवित्स्की यूक्रेन के सबसे अमीर सांसदोें में से एक थे। मामले के बाद पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर पत्नी के सूटकेस से इतना बड़ा कैश मिलने की खबर को खारिज किया है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी मां बनने वाली है इसलिए वह देश छोड़कर जा रही थी। उनके पास कोई कैश नहीं था। मेरा पूरा पैसा बैंक में जमा है। हांलाकि पूर्व सांसद की पत्नी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।

पैसे लेकर की महिला की मदद

हालांकि कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व सासंद की पत्नी अनास्तासिया ने यूक्रेन के विलोक चेक प्वाइंट पर अपने साथ इतने कैश की जानकारी नहीं दी थी। लेकिन हंगरी के कस्टम विभाग को उनके पास से इतना कैश मिला। बताया यह भी जा रहा है कि यूक्रेन के ट्रांसकारपैथियन क्षेत्र के बॉर्डर पर मौजूद गार्ड्स पर कार्रवाई की जा रही है। गार्ड्स पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर महिला को देश से बाहर जाने में मदद की है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें