/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/wife.jpg)
भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक पति अपनी पत्नी Wife Missing की तलाश मेें पिछले एक माह से थाने का चक्कर लगा रहा है,लेकिन उसके बाद भी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। पति ने आरोप लगाया है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले एक महीने से लापता है, लेकिन पुलिस अब तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं तलाश पाई है। पत्नी की तलाश में रोज थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है और पुलिस भी इस बारे में कुछ नहीं बता रही है।
ये है मामला
एफ सेक्टर अयोध्या नगर में रहने वाली 38 वर्षीय मंजू शर्मा 7 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे घर से मार्केट जाने का कहकर निकली थीं। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने रिश्तेदार और दोस्तों के यहां पर महिला की तलाश कीए लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जब परिजनों ने अयोध्या नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाही तो उसे टरका दिया गया। बाद में अयोध्या नगर थाने में 16 दिसंबर को केस दर्ज किया गया। अब इस मामले में पुलिस लगातार सुस्ती बरत रही है।
पति का कहना है कि अयोध्या नगर थाने के चक्कर काटते हुए पुलिसकर्मियों से यह पता करने की कोशिश करता हूं कि उसकी लापता पत्नी की कोई खबर लगी क्या। पुलिस भी रोज उसे यह कहकर टरका देती है कि कॉल डिटेल निकालकर उसकी जानकारी पता कर रहे हैं। अब महिला के परिजनों ने इस मामले में अनहोनी की आशंका जाहिर की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें