Advertisment

ग्वालियर में काले रंग की वजह से पत्नी ने पति को छोड़ा: रील्स बनाने का है शौक, डेढ़ माह की बच्ची अब दादी के भरोसे

Husband Wife Dispute: काले रंग के पति के साथ मुझे नहीं रहना, ये कहकर अपनी डेढ़ महीने की बेटी को छोड़कर चली गई पत्नी...

author-image
Rahul Sharma
ग्वालियर में काले रंग की वजह से पत्नी ने पति को छोड़ा: रील्स बनाने का है शौक, डेढ़ माह की बच्ची अब दादी के भरोसे

हाइलाइट्स

  • 13 महीने पहले ही हुई थी शादी
  • दंपती की डेढ़ महीने की एक बेटी भी
  • 13 जुलाई को महिला थाने में दोनो पक्षों को बुलाया
Advertisment

Husband Wife Dispute: ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां काले रंग की वजह से पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया है।

ग्वालियर में रहने वाला पीड़ित पति एसपी ऑफिस में डेढ़ माह की बच्ची को गोद में लेकर फरियाद लगाने पहुंचा, तब मामला सामने आया।

पति का आरोप है कि पत्नी उसके काले रंग के चक्कर मे छोड़कर मायके गई है। सास का कहना है कि बहु दूसरे लड़को के साथ रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती है।

Advertisment

पुलिस अधिकारियों ने मामले को सुलझाने के लिए 13 जुलाई को पति और पत्नी को महिला थाने बुलाया है।

पति को घर वालों से अलग किया

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र विक्की फैक्ट्री इलाके में रहने वाले 24 साल के विशाल मोंगिया की शादी 13 महीने पहले 8 अप्रैल 2023 को नाका चन्द्रवदनी के पारदी मोहल्ला में रहने वाली राखी से हुई थी।

विशाल के मुताबिक शादी के बाद से ही राखी ने परिवार से अलग रहने के लिए झगड़ा शुरू कर दिया। पत्नी राखी की खातिर विशाल ने अपने मां-बाप को छोड़कर अलग रहना शुरू कर दिया।

Advertisment

पति ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

विशाल राखी के साथ करीब 8 महीने तक अपने परिवार से अलग मकान में रहा। इस दौरान राखी ने उसे जमकर प्रताड़ित किया।

जब वह काम पर चला जाता तो राखी घंटे तक दूसरे लड़कों से फोन पर बातें करती थी। कुछ महीना पहले विशाल के पिता का एक्सीडेंट हो गया।

जिसमें उनके हाथ खराब हो गए इसके बाद वह अपने परिवार के साथ आकर रहने लगा। इसके बाद राखी ने रोज घर में झगड़ा शुरु कर दिया।

Advertisment

डेढ़ महीने की बेटी को छोड़ मायके गई पत्नी

घर में रोज झगड़े के साथ राखी विशाल का रंग काला होने का ताना भी देने लगी। करीब 2 महीने पहले राखी ने बेटी को जन्म दिया।

10 दिन पहले रखी अपनी डेढ़ महीने की बेटी को विशाल के घर छोड़कर मायके चली गई।

विशाल ने बताया कि जब वह राखी को लेने उसके मायके पहुंचा तो वहां रखी ने साथ आने से मना कर दिया।

Advertisment

राखी ने कहा कि तुम्हारी शकल बेकार है तुम काले हो इसलिए मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती हूं।

दादी के भरोसे दूधमुही बच्ची

राखी के घर छोड़कर चले जाने के बाद 10 दिन से विशाल की मां यानी दादी ही दूधमुही बच्ची को पाल रही है।

राखी को घर वापस लाने के लिए परिवार के लोग भी कई बार उसके घर पहुंचे, लेकिन राखी ने किसी की बात नहीं मानी।

Advertisment

विशाल की मां का कहना है कि राखी कई लड़कों के साथ रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती है।

उन्होंने राखी से बात की तो राखी का कहना था कि उनका बेटा काला है वह नहीं आएगी। दूसरे के साथ शादी करना चाहती है।

बॉयफ्रेंड के साथ रहने का भी आरोप

पति के परिवार ने राखी पर बॉयफ्रेंड के साथ रहने का भी आरोप लगाया है। डीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि युवक अपनी डेढ़ महीने की बेटी को गोद में लिए जनसुनवाई के दौरान आया था।

इस मामले में महिला थाने में परामर्श के लिए दोनों पक्षों को 13 तारीख दी गई है। 13 तारीख को दोनों पक्षों के बातों को सुना जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें