Advertisment

पत्नी ने पति की हत्या कर कसाइयों से करवाए लाश के टुकड़े, बेटे से कटवाए हाथ—पैर

पत्नी ने पति की हत्या कर कसाइयों से करवाए लाश के टुकड़े, 19 साल के बेटे से कटवाए हाथ—पैर Wife killed her husband and got pieces of corpse done by butchers, got her hands and feet cut off from 19 year old son

author-image
Bansal News
पत्नी ने पति की हत्या कर कसाइयों से करवाए लाश के टुकड़े, बेटे से कटवाए हाथ—पैर

इंदौर। इंदौर के सनसनीखेज बाणगंगा हत्याकांड में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। यहां एक महिला ने पहले तो अपने पति की हत्या कर दी, इसके बाद अपने बड़े बेटे और दो कसाइयों से पति के लाश के टुकड़े करवाए। जिसके बाद लाश के धड़ को उसने घर में गाड़ दिया वहीं हाथ और पैर जंगल में फेंक दिए। पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस घर में खुदाई कर लाश का धड़ तो बरामद कर लिया है। हालांकि हाथ और पैर पुलिस को अभी तक नहीं मिल पाए हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि बीते दिनों ट्रक चालक कृष्णा उर्फ बबलू की उसकी पत्नी सपना उर्फ सोनू ने हत्या कर दी थी, वही महिला के हत्या में शामिल दोनों कसाइयों के साथ अवैध संबंध होने की बात भी सामने आ रही है।

इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आए कसाई

ट्रक चालक की हत्या के बाद शव के हाथ और पैर काटने वाले कसाई रिजवान और भय्यू के बारे में पुलिस को जानकारी मिली के वह दोनों देवास के पास समीप टोंककला मे मौजूद मुरसुदा मस्जिद में छिपे हुए है। हालांकि पुलिस की आने की भनक लगते ही वे खिलचीपुर की ओर भागे गए। इस दौरान दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी। इसके बाद पुलिस ने रिजवान के बड़े भाई को बुलाकर उसे फोन लगवाया। जिसके बाद रिजवान और भय्यू पहुंचे बड़े भाई से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

घर में 6 फीट गड्ढा खोदकर दफनाया धड़

5 फरवरी को आरोपियों ने बबलू की हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्यारों ने बबलू के शव को मकान में 6 फीट गड्‌ढा खोदकर दफन कर दिया था। इसके साथ ही बबलू के बेटे प्रशांत की सहायता से आरोपियों ने बबलू की लाश के हाथ-पैर काटे, जिन्हें उन्होंने देव गुराड़िया के जंगलों में फेंक दिया था। बताया जा रहा है कि कसाइयों से मृतक की पत्नी सपना के साथ अवैध संबंध थे। वहीं पुलिस मृतक के छोटे नाबालिग बेटे से भी पूछताछ कर रही है।

Advertisment

latest hindi news madhya pradesh MP news Indore crime news Indore News indore Headlines indore News in Hindi Latest indore News इंदौर Samachar dead body buried in the house indore update latest news indore news indore wife kills husband शव हत्याकांड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें