Rewa Rape News: मध्य प्रदेश के रीवा में एक नवविवाहित महिला के साथ पति के सामने गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोपियों ने पहले पति को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की और फिर महिला से दुष्कर्म किया।
घटना का वीडियो बनाकर उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने पुलिस (Rewa Rape News) से संपर्क किया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। यह भयावह घटना सोमवार को भैरव बाबा क्षेत्र में हुई, जबकि पीड़ित दंपती ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गैंगरेप करने वाले सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई रेप की घटना के सभी आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है, घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt @mohdept @JansamparkMP @DGP_MP @ProjsRewa @IG_Rewa pic.twitter.com/gwHtgF7UOv
— sp_rewa (@SP_Rewa) October 25, 2024
रीवा: पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, पति के साथ पिकनिक मनाने गई थी महिला#MadhyaPradesh #MPNews #Rewa #gangrape pic.twitter.com/g58fENITMu
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 25, 2024
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
दंपती ने बताया कि वे दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे और हाल ही में उनका विवाह हुआ था। 21 अक्टूबर को पिकनिक मनाने के लिए वे भैरव बाबा क्षेत्र पहुंचे थे। यहां पांच नशे में धुत व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया।
आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और पीड़ितों को धमकाते हुए कहा कि यदि वे पुलिस के पास गए तो वीडियो वायरल कर देंगे।
यह भी पढ़ें- मंदसौर किसान गोलीकांड: जैन आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग वाली याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से खारिज
कांग्रेस ने लगाए आरोप
कांग्रेस ने इस घटना पर आरोप लगाया है कि सोमवार को वारदात होने के बावजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। पीड़ित दंपती थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
कांग्रेस का कहना है कि पुलिस का ध्यान बुधवार को रीवा में आयोजित होने वाले रीजनल (Rewa Rape News) इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर था, इसलिए मामले को दबाने की कोशिश की गई।
आरोप है कि घटना के तीन दिन बाद ही यह मामला सामने आ पाया, जिससे पुलिस की लापरवाही और संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी ने दी जानकारी
रीवा एसपी विवेक सिंह ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि यह वारदात 21 अक्टूबर की दोपहर की है और पीड़िता 22 अक्टूबर की दोपहर थाने पहुंची थी। पुलिस ने बिना (Rewa Rape News) देर किए तुरंत केस दर्ज कर लिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 50-60 संदिग्धों को राउंडअप किया था। जिनमें से दो मुख्य संदिग्ध लग रहे हैं। एसपी ने आश्वासन दिया था कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश सरकार का तोहफा: मुख्यमंत्री मोहन ने बढ़ाई पेसा मोबिलाइजर्स की सैलरी, अब मिलेंगे दोगुने पैसे