Advertisment

MP News: नौकरानी के बॉयफ्रेंड संग फरार हुई एक बच्चे की मां, अदालत में बोली- पति के साथ नहीं रहना...

Wife Found Maid Lover: ग्वालियर के बहोड़ापुर पुलिस ने एक महिला और उसके बच्चे को बरामद किया है, जिसे उसके पति ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ढूंढने की कोशिश की थी।

author-image
Kushagra valuskar
पत्नी से जुड़े दो अजब मामले। फोटो क्रेडिट- ग्रोक

पत्नी से जुड़े दो अजब मामले। फोटो क्रेडिट- ग्रोक

Wife Found Maid Lover: ग्वालियर के बहोड़ापुर पुलिस ने एक महिला और उसके बच्चे को बरामद किया है, जिसे उसके पति ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ढूंढने की कोशिश की थी। यह महिला घर में काम करने वाली नौकरानी के प्रेमी के साथ नागौर (राजस्थान) में पाई गई। सोमवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बहोड़ापुर पुलिस ने महिला को पेश किया। शासकीय अधिवक्ता अजय निरंकारी ने बताया कि महिला ने घर छोड़ने के बाद से अपना मोबाइल बंद कर दिया था। पुलिस ने ग्वालियर से लगभग 600 किमी दूर नागौर (राजस्थान) से महिला को बरामद किया।

Advertisment

महिला ने कोर्ट को बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी और उसे अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि उसका बर्ताव ठीक नहीं है। उसने कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ रहेगी, लेकिन पति के साथ नहीं जाएगी। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका को निराकृत कर दिया।

महिला और नौकरानी के प्रेमी के बीच कनेक्शन

प्रकरण की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला और युवक कृष्णा गुर्जर के बीच आपसी कनेक्शन था। बहोड़ापुर निवासी पति ने जब बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की, तो उसने दिसंबर से पत्नी के गायब होने की बात कही।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि घर में काम करने वाली नौकरानी का ब्वॉयफ्रेंड (प्रेमी) राजस्थान में रहता है। नौकरानी उससे फोन पर बात करती थी। एक दिन फोन डिस्चार्ज हो गया तो उसने मालकिन (याची की पत्नी) के मोबाइल से प्रेमी को कॉल किया। यहां से मालकिन के मोबाइल में प्रेमी का नंबर आ गया और प्रेमी को मालकिन का नंबर मिल गया। यहीं से दोनों संपर्क में आए और बाद में मालकिन घर छोड़कर भाग गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- High Court News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिए जरूरी खबर, ग्रेच्युटी को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

कोर्ट ने पति पर जुर्माना लगाया, पत्नी को जेल भेजा

हाई कोर्ट में सोमवार को इस अनूठे मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने पति पर तथ्यों को छुपाकर याचिका दायर करने के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं, पत्नी को जेल भेजने के आदेश दिए गए। मामले की शुरुआत तब हुई जब पति परमाल ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करते हुए मई 2024 से पत्नी को गुमशुदा बताया। पति ने आरोप लगाया कि मायके गई पत्नी की लंबे समय से कोई खबर नहीं है।

बिलौआ पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पति ने 2021 में पत्नी, सास और ससुर पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का आरोप लगाया था। ससुर राजाराम भी जेल गया। वहीं, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सुनीता साल 2022 से लापता है। परमाल की पत्नी 2022 से पहले से उसके साथ नहीं रहती थी। सुनवाई के दौरान जब पत्नी को कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने पति परमाल पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया और साथ रहने से इनकार कर दिया।

Advertisment

दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने पति पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं, शासकीय अधिवक्ता अजय निरंकारी ने कोर्ट से कहा कि पत्नी 2022 से फरार है और उसे घर ना भेजकर जेल भेजा जाए। इस पर कोर्ट ने पत्नी को जेल भेजने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- MP High Court News: हाईकोर्ट ने बैंक कर्मचारी को दी खुशखबरी, सैलरी और पेंशन को लेकर सुनाया बड़ा फैसला

MP news Wife found with maid boy friend High Court case Nagaur High Court case husband petition extramarital affair
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें