Advertisment

Surajpur CG Crime News: पति को दूसरी औरत के साथ देखा तो पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई हैरान

Surajpur CG Crime News: पति को दूसरी औरत के साथ देखा तो पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई हैरान

author-image
Sanjeet Kumar
Surajpur CG Crime News: पति को दूसरी औरत के साथ देखा तो पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई हैरान

   हाइलाइट्स

  • पति की हत्‍या के लिए रची थी साजिश
  • मोबाइल लोकेशन से पकड़ाए आरोपी
  • पत्‍नी समेत दो आरोपी को किया अरेस्‍ट
Advertisment

Surajpur CG Crime News: छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति के अफेयर से परेशान पत्‍नी ने बड़ी साजिश रच डाली।

पति को दूसरी औरत के साथ देखने के बाद घर में आए दिन विवाद होता रहता था। इससे पत्‍नी परेशान हो गई थी।

पति की रंगरेलियां से परेशान पत्नी (Surajpur CG Crime News) ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच दी। हालांकि इस साजिश में वह सफल नहीं हो सकी।

Advertisment

पत्‍नी समेत दो लोगों ने ये प्‍लान बनाया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

   तीन दिन पहले किया था हमला

जानकारी मिली है कि सरगुजा संभाग के सूरजपुर के लटोरी इलाके में तीन दिन पहले दुकान में सो रहे संजय अग्रवाल को तलवार दिखाकर लूट (Surajpur CG Crime News) का प्रयास किया।

तभी संजय के बेटे की नींद खुली तो वह चौक गया। इसके बाद पिता-पुत्र के विरोध के बाद आरोपियों के साथ झूमाझपटी हुई।

Advertisment

इस घटना में दोनों पिता-पुत्र पर तलवार से जानलेवा हमला भी किया। इससे दोनों पिता-पुत्र को चोटे भी आई।

   मोबाइल डिटेल से चला पता

दो अज्ञात बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से पिता-पुत्र पर जानलेवा (Surajpur CG Crime News) हमला कर दिया था। वह पिता-पुत्र को घायल कर मौके से भाग निकले।

इसके बाद लटोरी पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मोबाइल की लोकेशन और उसकी डिटेल निकाली गई।

Advertisment

इसमें लटोरी इलाके के निवासी दो युवक जागेश्‍वर और मिथलेश चौधरी से संजय अगवाल की पत्‍नी लगातार बातचीत करती रही थी।

   विवाद से तंग पत्‍नी ने उठाया कदम

जानकारी मिली है कि घटना के दिन भी आरोपी और पीड़ित (Surajpur CG Crime News) की पत्नी की मोबाइल लोकेशन एक ही साथ दिख रही थी।

पुलिस ने शंका के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। तभी आरोपियों ने सख्‍ती से पूछताछ करने पर पूरा घटनाक्रम बताकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Advertisment

उन्‍होंने यह भी बताया कि संजय अग्रवाल के कई औरतों के साथ अवैध रिश्‍ते हैं। अवैध संबंध के कारण उसका और उसकी पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था।

इससे परेशान और तंग आकर संजय अग्रवाल की पत्नी ने दोनों ही आरोपियों को अपने पति को मारने और लूट की सुपारी दे दी थी। इसके बाद तीनों ने मिलकर संजय अग्रवाल की हत्‍या का प्‍लान बनाया।

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur CG Accident: तेज रफ्तार बस पलटी, मासूम बच्‍ची की मौत; 30 से ज्‍यादा यात्री घायल

Advertisment

   चोरी के एंगल से करना चाहते थे हत्‍या

पुलिस ने जब आरोपियों (Surajpur CG Crime News) को अरेस्‍ट किया तो आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि वह संजय अग्रवाल की हत्या वह चोरी वाले एंगल से करना चाहते थे।

ताकि लगे कि चोरी करने के लिए आए थे और पकड़ाने के डर से जानलेवा हमला कर दिया। वह चोरी-हत्‍या करने के लिए रात के समय में चेहरा ढककर घुसे थे और रुपए खोजने लगे।

चोरों की आहट सुनकर संजय अग्रवाल के बेटे की नींद खुल गई और वह दोनों आरोपियों के साथ हाथापाई करने लगा। इसमें पिता-पुत्र को गंभीर चोटे आई है।

वहीं मौका पाते ही दोनों आरोपी भागने में सफल हुए। दोनों आरोपियों के बयान पर पुलिस ने संजय अग्रवाल की पत्नी समेत तीनों को गिरफ्तार किया और न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें