शाजापुर /आदित्य शर्मा : मध्यप्रदेश के शाजापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के एक कथवाचक को उसकी पत्नी ने उसकी शिष्या के साथ रंगेलिया मनाते हुए पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ गया की पुलिस को बलाना पड़ा । पुलिस दोनों को थाने लगा आई। मामले ने पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर कथावाचक पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर के मोहन बड़ोदिया निवासी जितेंद्र महाराज एक कथावाचन हैं। वही उनकी एक शिष्या जो गुना की रहने वाली वह उनका प्रचार प्रसार का काम देखती है। कुछ समय पहले कथावाचक की पत्नी ने उसकी शिष्या के खिलाफ पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था। हालंाकि महिला ने आवेदन वापस ले लिया था। लेकिन बवाल उस समय हो गया जब कथावाचक की पत्नी रक्षाबंधन पर्व के दौरान अपने मायके गई तो वही कथावाचन जितेंद्र महाराज की कथित शिष्या उनके घर पहुंच गई। जब इस बात खबर महिला को लगी तो वह अपने भाइयों के साथ ससुराल पहुंच गई। महिला वहीं पहुंची जहां कथावाचक पति अपनी शिष्या को रासलीला का पाठ पढ़ा रहा था।
बंद कमरे में मिले कथावाचक और शिष्या
जैसे ही पत्नी अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंची तो बवाल हो गया। हालात ऐसे बन गए की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने कथावाचक जितेंद्र महाराज को पकड़ने के बाद पत्नि ने जिस कमरे में ताला लगा हुआ था उसे खोलने की बात कही। लेकिन पहले तो कथावाचक आना कानी करने लगा। लेकिन जब कमरे का ताला खोला गया तो कमरे से उसकी शिष्या निकली। कमरे के अंदर से शिष्या के मिलने के बाद पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। यही नहीं पत्नी का गुस्सा इतना तेज था की वह शिष्या के साथ भी झूमाझटकी करने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान शिष्या ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस शिष्या और जितेंद्र महाराज को थाने ले गई।