Advertisment

FIR Against Gauri Khan: बादशाह की पत्नी गौरी खान के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR, जानिए मामला?

FIR Against Gauri Khan: बादशाह की पत्नी गौरी खान के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR, जानिए मामला? FIR Against Gauri Khan: Why was the FIR lodged against Badshah's wife Gauri Khan, know the matter?

author-image
Bansal News
FIR Against Gauri Khan: बादशाह की पत्नी गौरी खान के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR, जानिए मामला?

FIR Against Gauri Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बादशाह की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह ने धोखाधड़ी को लेकर FIR दर्ज करवाई है।

Advertisment

दरअसल, मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह का कहना है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था। इसकी कीमत करोड़ों में थी। किरीट शाह अब तक कंपनी को 86 लाख रुपये दे चुके है, इसके बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने गौरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि एक्टर की पत्नी इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं।

वहीं बताते चलें कि किरीट शाह ने लसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। तीनों पर धारा 409 लगी है। शख्स का कहना यह भी है कि उन्होंने ब्रांड एम्बेस्डर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर यह फ्लैट लिया था। इधर, गौरी खान को इस बात के बारे में जानकारी ही नहीं है। वह कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं, इसलिए उनका भी नाम इस एफआईआर में आया है।

Shah Rukh Khan शाहरुख खान Gauri Khan गौरी खान FIR against Gauri khan Gauri khan age Gauri khan FIR Gauri khan google Gauri khan in trouble Gauri khan instagram Gauri khan lucknow FIR Gauri khan news shah rukh khan Gauri khan shah rukh khan wife Gauri khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें