/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/piku.jpg)
इरफान खान जो कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में कमाल की ऐक्टिंग से अपनी छाप छोड़ी है। इन्हीं फिल्मों में एक फिल्म पिकू है, जो 2015 में आई थी। इसमें इरफान के साथ अमिताभ बच्चन ओर दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं। ये बहुत ही शानदार फिल्म थी जिसने ऑडियंस के दिलों में अभी तक अपनी जगह बनाई हुई है।
हाल ही में इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक किस्सा बताया जिसमें बिग बी इरफान से नाराज हो गए थे। सुतापा सिकदर ने बताया कि इरफान खान फिल्मों के दृश्यों को सुधार कर और उसे बेहतर बनाने की कोशिश करते थे। सुतापा ने बताया कि इरफान ने किस तरह फिल्म के एक दृश्य में सुधार किया था।
इरफान को जब भी किसी सीन में कोई कमी लगती थी, तो वे उसे सुधारने की कोशिश करते थे और जब काम की बात आती है तो मिस्टर बच्चन बहुत व्यवस्थित और तैयार रहते हैं। सीन को बार-बार सही करने की वजह से एक दिन अमित जी बहुत गुस्सा हो गए, क्योंकि वे सीन की तैयारी करके आते थे। लेकिन बाद में वे दोस्त बन गए और दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/piku-2.jpg)
सुतापा ने कहा, ''इरफ़ान निर्देशक और लेखक के साथ काम करते थे। और जब वे स्टेज पर कोई सीन करते थे तो उसमे भी उसे इम्प्रूव करने की कोशिश करते थे। वे सुर्खियों में आने के लिए कभी भी सुधार नहीं करते थे, बल्कि उस सीन को और बेहतर बनाने के लिए करते थे।
सुतापा, जो एक लेखिका भी हैं, उन्होंने निर्देशक शूजीत सरकार के साथ बातचीत को याद किया। शूजीत सरकार ने फिल्म पीकू का निर्देशन किया था। एक दिन शूजीत ने सुतापा से फिल्म के समय बात करते हुए कहा था, “बच्चन साहब बहुत संरचित या कहें कि व्यवस्थित हैं और जब भी वे आते हैं तो वास्तव में तैयार होकर आते हैं और इरफान ने जब एक सीन में सुधार करवाए तो वे वास्तव में परेशान हो गए। लेकिन बाद में फिर दोनों के बीच में सब सही हो गया।”
पीकू साल 2015 में रिलीज़ हुई थी और इसमें मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण थीं। फिल्म में इरफान ने उनके प्रेमी राणा चौधरी की भूमिका निभाई थी। जबकि, अमिताभ बच्चन ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें:
MP News: सागर में स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक की शुरुआत, मूकबधिर बच्चों का होगा इलाज
Exam Advice: एग्जाम में 95% कैसे स्कोर करें, जानें इन 3 टिप्स के जरिए
MP News: प्रदेश के पहले सोलर EV चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत, 15 रुपये रहेगा प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क
Tennis: भारत की बेटी ने फिर रचा इतिहास, जीता वुमन्स डबल्स का खिताब
इरफ़ान ख़ान से नाराज अमिताभ बच्चन, इरफान की पत्नी, सुतापा सिकदर, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफ़ान ख़ान से गुस्सा अमिताभ, पिकू फिल्म
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें