श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शावकों की मौत होने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है। इस जानकारी के मुताबिक तीन चीता शावकों ने अब तक दम तोड़ दिया Cheetah Death है । कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शावकों की मौत क्यों हुई, क्या वजह है? जानिए इस खबर में।
यह भी पढ़ें- 26 May Ka Rashifal: शुक्रवार को इन पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, क्या आपको मिलेगा लाभ
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में फिर दो शावकों की मौत होने से यह आंकड़ा तीन पहुंच गया है। वहीं अब तक कुल 6 चीतों की मौत कूनो में हो चुकी Cheetah Death है। मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों ने दम तोड़ दिया है।
चीता शावक ने कमजोरी की वजह से दम तोड़ा
करीब तीन दिन पहले ही कूनो में एक शावक ने कमजोरी की वजह से दम तोड़ दिया था। कथित तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक जिन दो शावकों की मौत हुई है, वह भी पहले शावक की मौत के बाद से बीमार चल रहे थे। कूनो नेशनल पार्क से यह दुखद खबर मिलने बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- छात्र के खाते से हो गया 50 करोड़ का लेनदेन, नोटिस मिलने पर चला पता
कथित तौर पर मिली जानकारी के मुतबिक पीसीसीएफ जेएस चौहान ने इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें इन दो चीता शावकों की मौत के बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि गुरुवार के दिन ही इन दो शावकों ने भी दम तोड़ दिया Cheetah Death है। इसके साथ ही कथित तौर पर एक और शावक की हालत भीर बनी हुई है।
मादा चीता ज्वाला ने जन्मे थे चार शावक
यहां बता दें कि दो दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर मिली थी। यहां मादा चीता ज्वाला के जन्मे चार शावकों में से एक शावक की मौत हो गई थी। जिसके बादसे कूनो नेशनल पार्क में मातम पसर गया था। अब फिर दो दिन बाद ही दो शावकों की कथित मौत की जानकारी लगने से कूनो पार्क प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को बड़ा झटका: संभागीय प्रवक्ता बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता