Janna Jaruri Hai: सेहत के नजरिए से खानपान पर ध्यान देने के अलावा आसपास की सफाई पर भी ध्यान देना जरूरी होता है अक्सर कुछ गलती हम अनजाने में ही कर जाते है। जैसा कि, दांतों की सफाई के लिए दोनों समय टूथब्रश करना जरूरी होता है वहीं पर हम करने के बाद अक्सर ब्रश को किसी केस में ऐसे ही छोड़ देते है लेकिन आपने कभी गौर किया है या सुना है कि, बाथरूम में किसी भी तरह से टूथब्रश नहीं रखा जाता है यह बिल्कुल भी सही नहीं है। आइए जानते है,
क्या देते है डॉक्टर सलाह
यहां पर बाथरूम में टूथब्रश रखने को लेकर डॉक्टर भी इसे सुरक्षित नहीं मानते है इसे साफ स्थान पर रखने की सलाह ही देते है। कहते है कि, बाथरूम में ही टायलेट भी होते हैं और अलग से नहीं होते हैं, जो बाथरूम टूथब्रश के लिए सुरक्षित नहीं हैं। यहां पर आपके टूथब्रश को बाथरूम में रखने पर बहुत सारे कीटाणू पनपते रहते हैं जो सुरक्षा के नजरिए से सही नहीं होता है।
कैसे पहुंचता है नुकसान
यहां पर टूथब्रश के बाथरूम में रखने के पीछे की वजह और नुकसान यह है कि, हम सुबह पेट साफ करने के बाद टॉयलेट में फ्लश करते हैं तो फ्लश करने के दौरान ही हवा में पानी के महीन छींटे बाथरूप में फैल जाते हैं जिसमें हमारे पेट से निकले कीटाणु भी शामिल होते हैं, वे बाथरूम में हर जगह फैल जाते हैं और ऐसे में अगर बाथरूम में टूथब्रश खुला रखा रहा है, तो असुरक्षित सा हो जाता है इसलिए टूथब्रश को बाथरूम में रखने की गलती ना करें।
बाथरूम है कीटाणुओं का गढ़
यहां पर सुरक्षा के नजरिए से बात करें तो, बाथरूम एक ऐसा स्थान होता है जहां पर बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवियों वाले कीटाणु आदर्श रूप से पनप सकते हैं। हवा का स्थान नहीं होने से अक्सर कीटाणु फैलने का कारण बनते है।
डॉक्टरों का कहना है कि लेकिन कुछ सावधानियां निश्चित तौर पर हमारी मदद कर सकती हैं, इसके लिए पहले तो हमें टॉयलेट बंद करके फ्लश करने की आदत डालनी चाहिए. इसके अलावा टूथब्रश को बाथरूम में कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया है जीवन का सबसे बड़ा सबक, जान लिया तो नहीं खाएंगे मात
Health, Research, Science, Hygiene, Oral Care, Health care, teeth, teeth care, dentists