Advertisment

MP NEWS: भर्ती में तीन-तीन साल क्यों... भर्ती कैलेंडर पर सख्त हुए CS अनुराग जैन, अफसरों को दे दिया ये निर्देश!

author-image
Bansal news
MP NEWS: भर्ती में तीन-तीन साल क्यों... भर्ती कैलेंडर पर सख्त हुए CS अनुराग जैन, अफसरों को दे दिया ये निर्देश!

भर्ती में तीन-तीन साल क्यों... भर्ती कैलेंडर पर सख्त हुए CS अनुराग जैन, अफसरों को दे दिया ये निर्देश!

Advertisment

प्रदेश में खाली पदों पर भर्ती को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन का बड़ा बयान सामने आया है... उन्होंने सभी विभागों को यूपीएससी की तर्ज पर भर्ती कैलेंडर बनाने को कहा है... सीएस ने अफसरों को निर्देश दिया है कि, भर्ती प्रोसेस का शेड्यूल इस तरह से बनाया जाए कि एक साल के अंदर ही चयनि आवेदक को नियुक्ति पत्र मिल जाए... भर्ती निकलने से लेकर ज्वाइनिंग तक की प्रोसेस साल भर में पूरी हो जाए... उन्होंने पीएससी, ईएसबी को भी निर्देश दिया कि, वह पूरा कैलेंडर जारी करते हुए भर्ती करें...आपको बता दें कि हाल ही में, पीएससी के बाहर 90 घंटे तक युवाओं का आंदोलन चल रहा था.. इसके बाद कैंडिडेट्स की सीएम मोहन यादव से मुलाकात हुई थी, इसमें कई मुद्दों पर सहमति भी बनी थी... दरअसल सीएस अनुराग जैन ने सभी विभागों के अफसरों के साथ रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारियों को लेकर बैठक की थी... इस मीटिंग में उन्होंने हर विभाग से खाली पदों की अपडेट जानकारी के साथ उन्हें भरने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर भी चर्चा की...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें