Advertisment

CG News: क्यों चार्चाओं में है सीएम भूपेश बघेल का यह ट्वीट, जानिए और क्या कहा

सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट मंगलवार को खूब चर्चाओं में रहा। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि जैसे शादी के निमंत्रण पर बच्चों की बाल-मनुहार लिखी होती है।

author-image
Bansal News
CG News: क्यों चार्चाओं में है सीएम भूपेश बघेल का यह ट्वीट, जानिए और क्या कहा

रायपुर। CG News सीजी सीएम भूपेशबघेल का एक ट्वीट मंगलवार को खूब चर्चाओं में रहा। दरअसल, सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि जैसे शादी के निमंत्रण पर बच्चों की बाल-मनुहार लिखी होती है। वैसे ही बीजेपी चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों को निमंत्रण भेज कहती है। -'मुझे बचाने जलूल-जलूल आना'। नीति कौन लाया?- भाजपा। रेवेन्यू कितना आया? बीजेपी के समय ₹3900 करोड़, कांग्रेस के समय ₹6000 करोड़। भारत सरकार की CAG ने ऑडिट में क्या कहा? छत्तीसगढ़ सरकार को क्लीनचिट दी। फिर ED-ED क्या है?।

Advertisment

tweet-CG-CM-Bhupesh-Baghel-what-said

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की लिस्ट में जुड़ा एक और अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

बता दें कि ED मामले पर भी सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया। CG News उन्होंने कहा कि जिनके यहां छापा मारा ED उनकी जानकारी बताए। सभी के बारे में अलग-अलग जानकारी देते हुए यह बताए कि कितनी संपत्ति जब्त हुई। इस बात का खुलासा किया जाना चाहिए।

नान घोटाला मामले की जांच ईडी क्यों नहीं करती ?

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नान घोटाला मामले की जांच ईडी क्यों नहीं करती? डॉ. रमन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं हुआ? जनता का विश्वास सरकार के काम पर है। सीएम ने आरोप लगाया कि रमन सिंह 15 साल छत्तीसगढ़ की जनता को लूटते रहे। बीजेपी के कार्यकर्ता मालदार होते गए। बीजेपी ED के एजेंट की तरह काम कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Board 10वीं – 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां देखें

ED वाले बताते क्यों नहीं?

सीएम ने एक और ट्वीट कर पूछा कि "ED वाले बताते क्यों नहीं? गिरीश देवांगन के यहाँ कितनी राशि ज़ब्त की? रामगोपाल अग्रवाल के यहाँ कितनी राशि ज़ब्त की? आरपी सिंह के यहाँ कितनी राशि ज़ब्त की? सन्नी अग्रवाल के यहाँ कितनी राशि ज़ब्त की? विनोद तिवारी के के यहाँ कितनी राशि ज़ब्त की? 15 साल तक हुई लूट-खसोट की जाँच कब?

Advertisment

जनता को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते

CG News सीएम भूपेश बघेल ने मितान योजना को लेकर कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद से ही प्रदेश की जनता को सरकारी दस्तावेजों के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उन्हें मितान घर बैठे ही सरकारी दस्तावेज मुहैया करा रहे हैं। जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दे रही है।

यह भी पढ़ें- MP Chhindwara News: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

Bhupesh Baghel CM cg Tweet said what
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें