Advertisment

सुष्मिता सेन ने ‘ताली’ सीरीज को हाँ करने के लिए क्यों लिए 6 महीने, जानें पूरी बात

'सुष्मिता को स्क्रिप्ट को ओके कहने में 6 महीने लगे। उन्होंने कहा था की उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगी है लेकिन, वे उसे अच्छे से समझना चाहती हैं।

author-image
Bansal news
सुष्मिता सेन ने ‘ताली’ सीरीज को हाँ करने के लिए क्यों लिए 6 महीने, जानें पूरी बात

सुष्मिता सेन, हमारी अपनी मिस यूनिवर्स, एक रोंगटे खड़े कर देने वाली और रोमांचक वेब सीरीज के साथ अपने फेन्स का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगी। हम बात कर रहे हैं, उनकी नवीनतम ओटीटी सीरीज 'ताली' के बारे में।

Advertisment

इस आने वाली वेब सीरीज का ट्रेलर में ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत के साहसी परिवर्तन, मातृत्व के सफर और उस लड़ाई को दर्शाता है, जिसके कारण भारत में हर दस्तावेज़ में तीसरे लिंग को शामिल किया गया।

ट्रेलर को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते हुए, सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे कैप्शन देते हुए कहा, “गौरी आ गई है। अपना स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की कहानी लेकर। और उन्होंने नीचे लिखा, “ताली – बजाएंगे नहीं, बजवाएंगे।

इस बेहतरीन शो के निर्माता हैं अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी. निशानदार।

'ताली' के पीछे की रचनात्मक जोड़ी, अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी निशानदार उस जुनून को याद करते है, जिसके साथ पूर्व मिस यूनिवर्स ने खुद को गौरी के जीवन में डुबो दिया था। उन्होंने कहा, ''सुष्मिता को स्क्रिप्ट को ओके कहने में 6 महीने लगे।

Advertisment

उन्होंने कहा था की उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगी है लेकिन, वे उसे अच्छे से समझना चाहती हैं। उन्होंने उन 6 महीनों में स्क्रिप्ट को अच्छे से पढ़ा या यूं कहे की उन्होंने स्क्रिप्ट को याद ही कर लिया था।

अगर हम कोई लाइन जोड़ते या बदलते थे, तो वह तुरंत समझ जाती थीं की इसमे कुछ बदलाव किया है। वह अपना होमवर्क बहुत अच्छे से करती है।''

अर्जुन और कार्तिक का कहना है कि सुष्मिता ने कम से कम चार से पांच बार स्क्रिप्ट पढ़ी थी और जब तक हमने सीरीज को शूट किया, तब तक वह पूरी तरह उस किरदार के साथ रहीं।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "एक्टिंग कोच अतुल मोंगिया ने उन्हें ट्रान्स्फार्मेशन में मदद की और निर्देशक रवि जादव ने उन्हें मराठी बोलने की बारीकियों को सही करने के लिए गाइड किया। उन्होंने अपनी आवाज के मॉड्यूलेशन पर भी बहुत मेहनत की।

उन्होंने 'ताली' में अपना दिल और आत्मा लगा दी। और आज हम उनके अलावा किसी और को गौरी का किरदार निभाने की कल्पना नहीं कर सकते।"

 ये भी पढ़ें: 

Supreme Court ने किस आधार पर निलंबित की Rahul Gandhi की सजा, जानिए पूरी खबर

Advertisment

MP News: जिला अस्पताल पर बच्चा बदलने के गंभीर आरोप, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Chhattisgarh News: अचानकमार टाइगर रिजर्व में बचे 8 बाघ, अब दूसरे जंगलों लाए जाएंगे टाइगर

Chhattisgarh News: वर्मी कंपोस्ट खाद में निकल रहे कंकड़ पत्थर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन

क्या पीएसजी छोड़ रहे हैं नेमार, फिर से जुड़ सकते हैं बार्सिलोना में, जाने पूरी खबर

सुष्मिता सेन ताली मूवी, सुष्मिता सेन, ताली मूवी, सुष्मिता सेन ताली मूवी को लेकर, sushmita sen 

सुष्मिता सेन ताली मूवी सुष्मिता सेन ताली मूवी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें