Advertisment

Train Accidents In India: बेहतरीन निगरानी सिस्टम के बावजूद भी हो रहे गंभीर ट्रेन हादसे, सामने आए ये कारण, पढ़े पूरी रिपोर्ट

लोगों के मन में ही इसी तरह के सवाल आ रहे हैं कि इतने दुरूस्त निगरानी प्रंबध के बाबवूद भी आखिकार भीषण रेल दुर्घनाएं क्यों जाती है।

author-image
Agnesh Parashar
Train Accidents In India: बेहतरीन निगरानी सिस्टम के बावजूद भी हो रहे गंभीर ट्रेन हादसे, सामने आए ये कारण, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Train Accidents In India: हाल ही में बिहार के बक्सर में हुए ट्रेन हादसे से  देश में एक बार फिर से ट्रेन हादसों की चर्चा होने लगी है।

Advertisment

लोगों के मन में एक ही ही सवाल आ रहे हैं कि इतने दुरूस्त निगरानी प्रंबध के बाबवूद भी आखिकार भीषण रेल दुर्घनाएं क्यों जाती है।

देश में कई रेल दुर्घनाओं में बड़ी वजह निकलकर सामने आई है उसमें कहा गया है कि ट्रेन पटरी से उतर गई थी।

publive-image

तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर ये नौबत क्यों आ जाती है पढ़ें इस रिपोर्ट को।

Advertisment

रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी

ट्रेन के पटरी पर से उतरने की बड़ी वजह रहती है ट्रैक का ठीक न होना। जब रेलवे ट्रैक कमजोर या पटरी कहीं से टूट गई हो तो रेल दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है।

publive-image

साथ ही कई बार तो पटरी के जुड़े जॉइंट में भी परेशानी आने से रेल हादसे हो जाते हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि रेलवे ट्रैक का सही न होना ट्रेनों के लिए घातक साबित होता है।

खराब मौसम

इसके अलावा खराब मौसम भी एक बड़ी वजह से होती है रेल दुर्घनाओं के होने की। खासकर शर्दियों के मौसम में रेलवे ट्रैक पर अवरोध होने एवं घुमावदार इलाकों में भी ट्रेन हादसे हो जाते हैं।

Advertisment

publive-image

यहां पर बैलेंस बनाने में काफी कठिनाई भरा रहता है। इसलिए भी रेल दुर्घनाएं हो जाती है।

तकनीकी समस्या

आपकों तो पता ही होगा भारतीय रेलवे के संचालन में बड़ी-बडी मशीनों का इस्तेमान किया जाता है। जिसमें कभीक-कभार खराबी आने जाने से भी हादसे हो जाते हैं।

ट्रेन का ब्रेक सिस्टम भी कई दफा फेल हो जाता है इसलिए गंभीर रेल दुर्घानाएं हो जाती हैं।

Advertisment

publive-image

इसके साथ ही लोकोमोटिव बियरिंग, कार बियरिंग, सस्पेंशन के कारण भी रेल हादसे होते हैं।

प्राकृतिक आपदाएं भी हैं कारण-

कई ट्रेन हादसे प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी होते हैं। एकदम आई बारिश से मिट्टी के कटाव, भूस्खलन आदि से एक्सीडेंट का कारण बढ़ जाता है।

रेलवे स्टाफ की गलती

कई दफा तो किसी रेलवे कर्मी के गलती से भी ट्रेन हादसा हो जाता है। रेलवे ट्रेन के संचालन में कंट्रोल रूम के कर्मचारी काफी अहम होते हैं।

इन कर्मचारियों के चेंज, लाइट आदि में हुई दिक्कत रेल पटरी से उतर जाती है जिससे ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो जाती है।

ये भी पढ़ें

CG Congress List: कांग्रेस ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, 30 प्रत्याशी घोषित; भूपेश बघेल पाटन से मैदान में

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक व्यापार विकास की योजना बनाएंगे, मूड रोमांटिक और खुश रहेगा, जानें अपना राशिफल

ट्रेन हादसे, रेलवे हादसे की वजह, भारतीय रेलवे, भारतीय रेलवे निगरानी सिस्टम, Train Accidents, Causes of Railway Accidents, Indian Railways, Indian Railway Monitoring System

Indian Railways भारतीय रेलवे train accidents ट्रेन हादसे Causes of Railway Accidents Indian Railway Monitoring System रेलवे हादसे की वजह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें