सुनील शुक्ला,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री चुने गए मोहन यादव (Mohan Yadav) को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के पीछे चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) से नजदीकी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का समर्थन भी बड़ी वजह माना जा रहा है।
विधानसभा में उज्जैन दक्षिण सीट से तीसरी बार चुने गए मोहन यादव उज्जैन में आरएसएस के नगर कार्यवाह के पद पर रह चुके हैं।
Mohan Yadav: बंसल न्यूज पर नए CM मोहन यादव से सुपर EXCLUSIVE बातचीत | Madhya Pradesh New CM
#mohanyadav #madhyapradesh #mpnews #bjp pic.twitter.com/6ynD1VZLR3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 11, 2023
भूपेंद्र यादव ने हाईकमान को सुझाया नाम
बीजेपी (BJP) की अंदरूनी राजनीति के जानकारों के मुताबिक मोहन यादव को पिछड़ा वर्ग (OBC) का चेहरा होने के साथ विधानसभा चुनाव के लिए मप्र के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से नजदीकी का खासा लाभ मिला है।
बताया जा रहा है कि चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री के नए चेहरे के लिए भूपेंद्र यादव ने ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने मोहन यादव का नाम सुझाया।
शिवराज- प्रहलाद गुट में जोरआजमाइश का भी लाभ मिला
मोहन यादव को प्रदेश में सीएम की कुर्सी के लिए पिछड़ा वर्ग के दो प्रमुख दावेदारों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivrajsingh Chauhan) और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद (Prahlad Patel) पटेल के समर्थकों के बीच जोर आजमाइश का लाभ मिलना भी एक वजह बताई जा रही है।
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को समझाया गया कि ऐसी परिस्थिति में पार्टी को मप्र में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी के लिए ओबीसी वर्ग के नए नाम और चेहरे विचार करना चाहिए। ये नाम शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव का हो सकता है।
नड्डा- प्रधान के साथ काम कर चुके हैं यादव
उज्जैन दक्षिण सीट से तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले मोहन यादव के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व को सहमत करने में भूपेंद्र यादव कामयाब रहे। यादव के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व का मन बनाने में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) की भी महत्पूर्ण भूमिका बताई गई है। मोहन यादव भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री के रूप में बीजेपी ने इन दोनों ही बड़े नेताओं के साथ काम कर चुके हैं।
यादव को संघ परिवार का भी समर्थन
प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी हासिल कर पाने में मोहन यादव को संघ परिवार के समर्थन का भी लाभ मिला है। उज्जैन निवासी यादव पूर्व में आरएसएस के नगर कार्यवाह भी रह चुके हैं।
इसके अलावा वे संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेयूएम) में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनकी यह पृष्ठभूमि भी सीएम की बड़ी और महत्पपूर्ण जिम्मेदारी मिलने में सहायक मानी जा रही है।
सीएम की कुर्सी के लिए पहले भी उछला था नाम
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भी मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मोहन यादव का नाम प्रमुखता से चला था। तब इस कुर्सी पर लंबे समय से काबिज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाकर केंद्र में कोई जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा जोश-शोर से चली थी।
( लेखक बंसल न्यूज डॉट कॉम के एडिटर हैं)
ये भी पढे़ें:
Book Ticket on Whatsapp: अब वॉट्सऐप से बुक कर सकेंगे बस टिकट, जानिए कैसे
Current Affairs Quiz in Hindi: 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह