Advertisment

5G नेटवर्क को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए एयरलाइन कंपनियां इसे खतरनाक क्यों बता रही हैं?

5G नेटवर्क को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए एयरलाइन कंपनियां इसे खतरनाक क्यों बता रही हैं? Why is there a ruckus about 5G network, know why airline companies are calling it dangerous?nkp

author-image
Bansal Digital Desk
5G नेटवर्क को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए एयरलाइन कंपनियां इसे खतरनाक क्यों बता रही हैं?

नई दिल्ली। 5G नेटवर्क को लेकर शुरूआत से ही लोग सवाल खड़े करते रहे हैं। कोरोना महामारी को लेकर भी इसपर सवाल उठाए गए , तो कभी दावा किया गया है कि इससे पक्षियों के जीवन को खतरा है। वहीं, टेलीकॉम कंपनियां इन सभी दावों को महज अफवाह बता रही हैं। लेकिन एक बार फिर 5जी नेटवर्क को लेकर सवाल उठने लगे हैं। 5जी को लेकर इस बार अमेरिकी एयरलाइन कंपनियों ने मोर्चा खोल दिया है।

Advertisment

अमेरिका में 5G सेवा को टाल दिया गया

अमेरिका में 5जी सेवा शुरू होते ही इसे टाल दिया गया। क्योंकि एयरलाइन कंपनियां कह रही थीं कि 5G की वजह से उन्हें प्लेन लैंड करने में दिक्कत हो सकती है। माना जा रहा है कि 5G के चलते लैंडिंग के दौरान विमानों के नेविगेशन सिस्टम में बाधा आ सकती है। उनका मानना है कि 5G टेक्नोलॉजी विमानों को बेकार कर सकती है। नतीजा ये रहा कि भारत और अमेरिका की कई उड़ानें रद्द करनी पड़ गईं। हालांकि, बुधवार को अमेरिका की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां AT&T और Verizon ने 5G सर्विस को शुरू करने का फैसला टाल दिया।

एअर इंडिया ने भी दी थी चेतावनी

बतादें कि एअयर इंडिया ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिका में 19 जनवरी से शुरू होने वाले 5G इंटरनेट के कारण कई उड़ानों में कटौती या बदलाव करने पड़ेंगे। वहीं अमेरिकी उड्डयन नियामक फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि 5G के कारण विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेक सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

विमान कंपनियों की क्या है चिंता?

गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G वायरलेस सर्विस के लिए 'अल्टीमीटर' में इस्तेमाल होने वाले रेडियो स्पैक्ट्रम के काफी करीब वाले स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करती हैं। 'अल्टीमीटर' (Altimeter) वहीं यंत्र है जिसका इस्तेमाल विमान में धरती और विमान के बीच की दूरी मापने के लिए की जाती है। ऐसे में विमान और धरती की सटीक उंचाई मापने में दिक्कत हो सकती है। बता दें कि 5G के लिए सी बैंक का रेंज 3.7 से 3.9GHZ होता है। वहीं अल्टीमीटर 4.2 से 4.4GHZ की रेंज में काम करते हैं। ऐसे में 5G के बैंड की फ्रीक्वेंसी और अल्टीमीटर रेडियो की फ्रीक्वेंसी काफी करीब हो रही है जो कि विमान कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता है।

Advertisment

विमानन कंपनियों की क्या है मांग

मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार 5जी में इस्तेमाल होने वाली सी बैंड की फ्रीक्वेंसी के कारण वे सभी उपकरण काम करना बंद कर सकते हैं जो विमान की उंचाई बताते हैं, सेफ्टी को लेकर डाटा देते हैं। इसके अलावा नेविगेशन सिस्टम भी फेल हो सकता है। विमानन कंपनियों का कहना है कि हवाईअड्डे के रनवे से दो मील के दायरे को छोड़ किसी भी इलाके में 5G इंटरनेट सेवा बहाल की जा सकती है।

टेलीकॉम कंपनियों का क्या कहना है?

AT&T और Verizon ने कहा कि सुपक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है। दुनिया के 40 देशों ने सी बैंड को 5G के लिए उपलब्ध कराया है, लेकिन वहां की विमानन कंपनियों ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं की है। हालांकि दोनों कंपनियों के सीईओ ने माना कि एयरपोर्ट के पास 5G नेटवर्क की ताकत को कम किया जा सकता है। फ्रांस में इसका सफल प्रयोग किया गया है

Technology News in Hindi 5G Technology JIO 5G Tech Diary Hindi News Tech Diary News in Hindi 5G 5G network jio 5g mobile jio 5g mobile price 5g in america 1g 2g 3g 4g 5g 3 5g 3g 4g 5g 3gpp 5g 5 g 5 g mobile 5 ghz router 5g 4g 5g airline interference 5g airlines issue 5g companies 5g core 5g dss 5g e 5g effects on airlines 5g effects on flights 5g flight cancellations 5g infrastructure companies 5g internet 5g iot 5g mobile 5g mobile router 5g news 5g nr 5g plus 5g router 5g router price 5g service 5gc 6g network airlines issues with 5g network airtel 5g apple 5g apple 5g mobile best 5g network blackberry classic 5g bsnl 5g dss 5g ericsson 5g free5gc how 5g affects airlines imt 2020 ipad 5g ipad air 5g ipad pro 5g iphone 5 g iphone 5g mobile mint mobile 5g nokia 5g nokia 7610 5g nokia x100 5g private 5g qualcomm 5g reliance jio 5g samsung galaxy s21 fe 5g samsung galaxy tab s7 5g samsung galaxy tab s7 fe 5g samsung galaxy tab s7 plus 5g samsung s21 fe 5g samsung tab s7 5g samsung tab s7 fe 5g samsung tab s7 plus 5g speedtest 5g tecno 5g tecno 5g mobile tp link 5g tp link 5g router why does 5g affect airlines xl 5g zte 5g
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें