Advertisment

मॉल या मल्टीप्लेक्स में टॉयलेट का दरवाजा नीचे से क्यों खुला रहता है? जानिए इसके पीछे की वजह

author-image
Bansal Digital Desk
मॉल या मल्टीप्लेक्स में टॉयलेट का दरवाजा नीचे से क्यों खुला रहता है? जानिए इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। मॉल या मल्टीप्लेक्स में अगर आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि टॉयलेट का दरवाजा नीचे से थोड़ा खुला हुआ होता है। यानी टॉयलेट का दरवाजा जमीन से थोड़ा उपर होता है। कई बार आपने भी सोचा होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है? तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है?

Advertisment

इस वजह से गैप रखा जाता है

दरअसल, इस गैप को रखने के पीछे एक बड़ा उद्देश्य है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी जगहों पर टॉयलेट्स दिन भर इस्तेमाल होते हैं। जिससे फर्श लगातार गीला रहता है। ऐसे में अलग दरवाजा फर्श से सटा रहेगा तो जल्दी खराब हो सकता है। इसके अलावा ज्यादा इस्तेमाल होते रहने के कारण फर्श लगातार खराब भी होता रहता है। जिसे सही रखने के लिए लगातार पोंछा लगाना पड़ाता है। फर्श और दरवाजे के बीच जगह होने की वजह से पोंछा लगाने, वाइपर घुमाने आदि में आसानी होती है।

मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए

वहीं कई लोगों का मानना है कि मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति में अगर दरवाजा बंद भी हो तो इस दरवाजे से सहायता पहुंचाई जा सकती है। इसके अलावा कभी-कभी छोटे बच्चे अंदर से टॉयलेट लॉक कर लेते हैं और उन्हें समझ में नहीं आता कि लॉक कैसे खोलें? ऐसे स्थित में बच्चा बिना देर किए नीचे से बाहर निकल सकता है।

ये भी माना जाता है

अंतिम और चौथा उद्देश्य ये माना जाता है कि उंचे दरवाजे से बाहर से अंदर खड़े व्यक्ति का पैर दिखते रहता है। इससे कोई भूल कर भी अंदर जाने की गलती नहीं करता और खटखटाकर आपको तंग भी नहीं करता।

Advertisment
bathroom bathroom door price facts you never knew fully-enclosed toilet stalls healthy lifestyle hygiene personal hygiene rules places to avoid public bathroom public restrooms public toilets toilet near me toilet price toilet stalls toilet standards for shopping malls toilets unhealthy lifestyle washroom partition material why public bathrooms have a gap why public toilets stalls have gaps why toilet doors have gaps
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें