Advertisment

जिस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलती, उसे 'ड्राई डे' क्यों कहा जाता है, जानिए इसके पीछे का कारण

जिस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलती, उसे 'ड्राई डे' क्यों कहा जाता है, जानिए इसके पीछे का कारण Why is the day when liquor shops do not open, why is it called 'Dry Day'?, know the reason behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जिस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलती, उसे 'ड्राई डे' क्यों कहा जाता है, जानिए इसके पीछे का कारण

नई दिल्ली। भारत की बात करें तो सालभर में औसतन 21 दिन शराब की दुकाने बंद रहती हैं। इस दिन कहीं भी शराब की बिक्री नहीं की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं उसे 'ड्राई डे' (Dry Day)क्यों बोलते हैं? शराब का सेवन करने वाले ज्यादातर लोग भी इस तथ्य के बारे में नहीं जानते होंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस दिन को ड्राई डे के नाम से ही क्यों जानते हैं।

Advertisment

कब होता है ड्राई डे?

मैंन आपको बताया कि देश में औसतन 21 दिन शराब की दुकाने बंद रहती है। जो अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय की जाती है। लेकिन मुख्य रूप से भारत में 2 अक्टूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी को ड्राई डे होता है। इसके अलावा हर राज्य अपने क्षेत्र में आने वाले त्योहार या किसी विशेष दिन पर शराब की बिक्री पर रोक लगाते हैं। जैसे कई राज्यों में रविदास जंयती के दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं, तो कई राज्यों में ऐसा नहीं होता है। राज्य और केंद्र की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसी है और उसी के हिसाब से ड्राई डे की तारीख तय की जाती है। वहीं, जिन राज्यों में चुनाव होते हैं, तो वहां वोटिंग क्षेत्र में भी शराब की बिक्री पर रोक रहती है।

क्यों किया जाता है ड्राई डे घोषित

इस दिन को घोषित करने के पीछे कई वजह होती हैं। जैसे- अक्सर राष्ट्रीय पर्व या धार्मिक पर्व से जुड़े मौकों पर ड्राई डे घोषित किया जाता है। राष्ट्रीय पर्व पर सैनिकों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में और धार्मिक पर्व पर धार्मिक भावनाओं को लेकर शराब की दुकानें बंद की जाती है। इसके अलावा कई बार कानून व्यवस्था के चलते भी शहर या राज्य में ड्राई डे घोषित किया जाता है। जैसे कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें नहीं खुलीं थी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि कानून-व्यवस्था चुस्त रहे और लोग लॉकडाउन का पालन करें।

ड्राई डे नाम क्यों रखा गया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैसे तो इस दिन को ड्राई डे कहने के पीछे कोई तथ्यात्मक कारण नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि ड्राई शब्द का प्रयोग उस दिन के लिए किया जाता है जब कोई शराब का सेवन नहीं करता है। अंग्रेजी में इसे कहते हैं, He’s gone dry now. हालंकि, इसे एक आधिकारिक प्रमाण नहीं माना जा सकता।

Advertisment

भारत में इस शब्द की उत्पत्ति

भारत में सबसे पहले इस शब्द का उल्लेख 1926 में पंजाब के एक्साइज लॉ में किया गया था और बाद में केंद्र ने भी इसे 1950 में पूरे भारत में लागू किया था। तब से सरकारी डॉक्यूमेंट में भी ड्राई डे शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है।

dry day alcohol liquor shops general knowledge Alcohol Ban Close Liquor Shops Dry Day call Dry Day in different State Dry Day in India Dry Day list Dry Day Name Story Dry Day Story Dry Days In 2021 Dry Days in India How many dry days in UP Liquor Shops Close Liquor Shops off No Alcohol Campaign what is dry day Why dry Day Why no alcohol day called dry day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें