Advertisment

Dark Tourism: क्या आपने कभी डार्क टूरिज्म के बारे में सुना है, आखिर क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज

ऐसे में आपने वादियों के अलावा कभी डार्क टूरिज्म (Dark Tourism) का नाम सुना है। आखिर इसका चलन इतना क्यों बढ़ रहा है।

author-image
Bansal News
Dark Tourism: क्या आपने कभी डार्क टूरिज्म के बारे में सुना है, आखिर क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज
Dark Tourism : जैसा कि, नई-नई जगहों पर घूमना हर किसी को पसंद होता है वहीं पर अक्सर घूमने के लिए कोई हिल स्टेशन की सैर करता है तो कोई राजस्थान जैसे मरूस्थल के इतिहास खंगालता है। ऐसे में आपने वादियों के अलावा कभी डार्क टूरिज्म (Dark Tourism) का नाम सुना है। आखिर इसका चलन इतना क्यों बढ़ रहा है।
Advertisment

जानिए क्या होता है Dark Tourism

सामान्य पर्यटन के मुकाबले डार्क टूरिज्म एक तरह से पहाड़, हरियाली और खूबसूरत वादियों की सैर को छोड़कर त्रासदी, बड़ी आपदा, नरसंहार जैसी घटनाओं के बाद खंडहर और डरावनी हो चुकी जगहें आती है। जिसके लिए लोग घूमने दुनिया की कई जगहों पर जाती है।

Tourists visit genocide memorials in Rwanda

यहां पर रिपोर्ट्स की मानें तो, . हरियाली और लग्जरियस जिंदगी से हटकर हर कोई शख्स इस टूरिज्म में डरावनी जगहें देखना पसंद करते है। इसका ट्रेंड अमेरिका जैसे देशों मेंबढ़ रहा है, इसमें यूएस में ही 80 प्रतिशत के करीब लोग अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार डार्क टूरिज्म जरूर करना चाहते हैं।

What is Dark Tourism? And What Are the Pros and Cons?

काले इतिहास को जानने के उत्सुक पर्यटक

यहां पर डार्क टूरिज्म के प्रति लोगों का रूझान बढ़ रहा है तो पर्यटक काला दिन जैसे हिरोशिमा और नागासाकी जैसी घटनाओं के बारे में जानना चाहते है। इधऱ डार्क टूरिज्म का मजा लेने के लिए पर्यटक के लिए दुनियाभर में कई खास जगहें है।
Advertisment
Dark Tourism Ethics and Criticisms - Where The Road Forks
डार्क टूरिज्म करने वालों को रवांडा का मुरांबी नरसंहार स्मारक, जापान का हिरोशिमा, न्यूयॉर्क का ग्राउंड जीरो और केजीबी मुख्यालय लिथुआनिया जैसी जगहें पसंद हैं ये जगहें रोमांच से भरी होती है लेकिन इसमें रिस्क होने पर आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
Top 10 Dark Tourism Places To Visit In India - The Strong Traveller
ये भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

What is Dark Tourism, What is dark tourism, travel tips, Dark Tourism destinations,डार्क टूरिज्म, डार्क टूरिज्म क्या होता है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें