Advertisment

Salman Khan Actress Zareen Khan: आखिर क्यों सलमान से डरती हैं ज़रीन खान, वीर फिल्म में दोनों साथ आ चुके हैं नजर

Salman Khan Actress Zareen Khan:आखिर क्यों सलमान से डरती हैं ज़रीन खान, वीर फिल्म में दोनों साथ आ चुके हैं नजर

author-image
Manya Jain
Salman Khan Actress Zareen Khan: आखिर क्यों सलमान से डरती हैं ज़रीन खान, वीर फिल्म में दोनों साथ आ चुके हैं नजर

Salman Khan Actress Zareen Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ज़रीन खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. ज़रीन अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर स्टाइलिस लुक्स और अपने लाइफ के बारे में पोस्ट करते रहती हैं. लेकिन हाल ही में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह के पॉडकास्ट शो पर ज़रीन खान ने सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है

Advertisment

बता दें सलमान खान और ज़रीन खान "वीर" मूवी में साथ में दिखे थे. इसके बाद ज़रीन खान ने सलमान खान और असिन की मूवी रेडी में "करैक्टर ढीला" आइटम सोंग में भी दिखीं थी. बॉलीवुड में उन्हें कटरीना कैफ का रिप्लेसमेंट माना जाता था.

शुरुआत में तो ज़रीन खान और कटरीना कैफ में लोग फरक नहीं कर पाते थे. जिस वजह से ज़रीन खान को इंडस्ट्री में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. खैर ज़रीन खान अब केवल सोशल मीडिया पर ही एक्टिव हैं. वे काफी समय से फिल्मों नहीं दिखाई दी हैं.

Advertisment

publive-image

हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट शो भारती टीवी में ज़रीन खान के इंटरव्यू से सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गयी हैं. बता दें इस शो में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने ज़रीन खान से सलमान खान से जुड़े कुछ सवाल किए थे.

publive-image

उन्होंने सलमान खान के बारे में खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि वे" सलमान खान (Salman Khan) के साथ हमेशा से डरती है. जरीन ने कहा- 'सलमान के साथ तो हमेशा ही वो डर रहता है. डर से ज्यादा, डराना. लेकिन सलमान इतने अच्छे इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं कराया.

publive-image

अगर उन्हें ऐसा अहसास होता कि मैं उनसे डर रही हूं तो वह मुझे कुछ भी करके बेहतर फील कराते. मैं शूट के दौरान उनके आस-पास क्रीप की तरह थी. मुझे याद है कि शट्स के बीच में रेस्टिंग पीरियड होता था, तब वह अपनी वैनिटी के बाहर क्रू के साथ बैठते थे और मैं उनके साथ बैठती थी.'

Advertisment

publive-image

उन्होंने आगे बताया कि" जरीन खान (Zareen Khan) ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को बताया, जब सलमान खान मुंबई के बांद्रा में साईकिल चलाया करते थे, तब वह उनका पीछा करती थीं.

publive-image

'जब मैं कॉलेज में थी, मुझे याद है कि वह कॉर्टर रोड पर साईकिल चलाते थे और तब मैं उनका पीछा करती थी.

publive-image

मैं श्योर हूं कि उन्हें याद भी नहीं होगा क्योंकि मैं तब अपने साइज से डबल और ट्रिपल थी. और फिर अचानक में सलमान खान के अपोजिट थी. मैं यहीं सोचती रहती थी और सेट पर उन्हें घूरती रहती थी...'

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें