Advertisment

Hot Air Balloon: आखिर इतनी महंगी क्यों है हॉट एयर बैलून राइड? जान लीजिए

Hot Air Balloon: आखिर इतनी महंगी क्यों है हॉट एयर बैलून राइड? जान लीजिए Hot Air Balloon: Why is hot air balloon ride so expensive? get to know

author-image
Bansal News
Hot Air Balloon: आखिर इतनी महंगी क्यों है हॉट एयर बैलून राइड? जान लीजिए

Hot Air Balloon: अक्सर जब कोई घूमने के लिए जाता है तो उसे हॉट एयर बैलून राइड(Hot Air Balloon) का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। बैलून राइड को आप भारत में आगरा, पुष्कर और लोनावला सहित कई जगहों पर एंजॉय किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए पर्यटकों से मोटा पैसा वसूला जाता है। आपने सोचा है ऐसा क्यों? आईए जानते है।

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक, हॉट एयर बैलून राइड के महंगे होने की पीछे की बड़ी वजह उसके मेंटिनेंस और ऑपरेट करने का खर्च शामिल है। जहां पर इस राइड की सुविधा होती है वहां फील्‍ड का और इसके रखरखाव का खर्च काफी आता है। वहीं जिस बास्‍केट में एक साथ कई लोग खड़े होते हैं, उसकी कीमत ज्‍यादा होती है। इन सबके रखरखाव के लिए कंपनी को अध‍िक जगह की जरूरत होती है।

publive-image

बता दें कि हॉट एयर बैलून की कीमत उसके आकार पर निर्भर करती है। साइज के अनुसार इसकी कीमत 14 से 60 लाख रुपए के बीच होती है। इस बिजनेश को चलाने के लिए केवल हॉट एयर बैलून की ही जरूरत नहीं पड़ती बल्कि इसमें कई उपकरण भी लगे होते है। यही वजह है कि पर्यटकों को इसके मजे लेने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ते है।

बता दें कि बैलून की राइड में ईधन यानी गैस का प्रयोग किया जाता है। राइड का चार्ज तय करने के दौरान उस समय गैस की कीमत क्‍या है, यह भी देखा जाता है। इस काम में कर्मचारियों की संख्‍या का भी रोल होता है जो अलग-अलग काम संभालते हैं। इस‍ तरह हॉट एयर बैलून राइड की कीमत साल दर साल बढ़ती जाती है

Advertisment
interesting fact Hot air balloon Hot Air Balloon ride
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें