Boycott Netflex: आजकल सोशल मीडिया पर बॉयकॉट नेटफ्लिक्स बहुत ट्रेंड हो रहा है।
दरअसल, जुनैद खान स्टारर फिल्म ‘महाराज’ जल्द ही ओटीटी पर आज (14 जून) रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज होने से पहले ही फिल्म को बैन करने की मांग की जाने लगी।
कोर्ट ने फिल्म पर लगाया स्टे
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म पर गुजरात हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। बता दें कि इस फिल्म का न तो टीजर आया था और न ही ट्रेलर रिलीज किया गया।
इस फिल्म का सिर्फ पोस्टर ही सामने आया था। इसके पोस्टर पर ही बवाल मच गया था। एक्स पर #BoycottNetflix लगातार ट्रेंड हो रहा है।
क्या है कहानी?
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘महाराज’ एक पीरियड ड्रामा है।
फिल्म की कहानी 1862 के ‘महाराज’ मानहानि मामले पर बेस्ड बताई जा रही है। ‘महाराज’ के मेकर्स ने सिर्फ फिल्म का पोस्टर ही जारी किया है।
जिसमें जुनैद खान और जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स की मानें को ‘महाराज’ एक पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की जिंदगी पर आधारित है।
ये महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक सुधार की वकालत करने के लिए जाने जाते हैं।
वीएचपी नेता साधवी प्राची ने फिल्म पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसे बैन करने की मांग की है। तब से इस फिल्मा को लेकर विवाद छिड़ गया है।
यह भी पढ़ें- Indresh Kumar Statement: इंद्रेश कुमार के बयान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का किनारा, कहा- ये ऑफिशियल नहीं