Advertisment

Parachute Oil: बोतल पर हेयर ऑयल क्यों नहीं लिखा होता है, जानिए इसके पीछे का कारण

Parachute Oil: बोतल पर हेयर ऑयल क्यों नहीं लिखा होता है, जानिए इसके पीछे का कारण Why hair oil is not written on the bottle of Parachute Oil, know the reason behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Parachute Oil: बोतल पर हेयर ऑयल क्यों नहीं लिखा होता है, जानिए इसके पीछे का कारण

नई दिल्ली। आप सभी ने पैराशूट कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि पैराशूट की बोतल पर हेयर ऑयल नहीं लिखा होता है। जबकि हम सब इसका इस्तेमाल बालों में ही करते हैं। लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है। आइए जानते हैं इसके पीछे का रोचक तथ्य

Advertisment

पैराशूट कोकोनट ऑयल के 10 ग्राम के पाउच से लेकर 1 लीटर के कंटेनर तक किसी को भी देख लीजिए। उस पर पैराशूट ब्रांड का लोगो के साथ 100% pure coconut oil लिखा होता है। पैकेट पर कहीं नहीं लिखा होता कि पैराशूट कोकोनट ऑयल बालों में या फिर त्वचा पर लगाने के लिए बनाया गया है। जबकि सर्दी के मौसम में भारत के करीब 50 करोड़ मिडिल एवं लोअर क्लास के लोग पैराशूट कोकोनट आयल को मॉइस्चराइजर ऑयल के रूप में उपयोग करते हैं।

इस कारण से नहीं लिखा होता हेयर ऑयल

दरअसल यदि कंपनी पैकेट पर हेयर ऑयल प्रिंट कर देगी तो उसकी कीमत पर 8% एक्साइज ड्यूटी बढ़ जाएगी। पैराशूट कंपनी कोकोनट ऑयल की शुद्धता पर फोकस करती है इसलिए 100% शुद्ध लिखती है। कंपनी इसका खाद्य तेल के रूप में उत्पादन करती है। पैराशूट कंपनी के पास FSSAI का लाइसेंस भी है। क्योंकि भारत में खाद्य तेल टैक्स फ्री हैं।

कंपनी इस नाम से हेयर ऑयल सप्लाई करती है

वैसे कंपनी आयुर्वैदिक हेयर ऑयल के नाम से भी प्रोडक्ट सप्लाई करती है,ताकि कोई कंपनी पर बेईमानी का आरोप न लगा पाए परंतु बहुत कम लोग कोकोनट आयुर्वैदिक हेयर ऑयल की खरीदारी करते हैं। ज्यादातर लोग 100% प्योर कोकोनट आयल की ही खरीदारी करते हैं।

Advertisment
coconut oil hair oil oil fact best oil can we drink parachute oil can we use parachute oil for cooking cooking in parachute oil face care facewash food oil is parachute edible oil is parachute oil edible marico parachute oil oil tax parachute coconut oil parachute coconut oil case study parachute coconut oil for cooking in india parachute edible coconut oil parachute hair oil parachute oil parachute oil ka sach parachute oil reality parachute oil unknown facts parachute vs excise
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें