Why Dogs Shake Their Tails: कहते हैं दुनिया में अपने मालिक का सबसे वफादार कुत्ता होता है। शायद इसीलिए दुनिया भर के तमाम जानवरों को छोड़कर इंसान ने सबसे पहले कुत्ते को पालना शुरू किया । आपने देखा होगा आपका या किसी और का कुत्ता DOGS ज्यादातर समय पूंछ हिलाता रहता है। आपने कभी सोचा कि, उसके इस पूंछ हिलाने की क्या वजह है? आपने कभी सोचा की कुत्ते के पूंछ हिलाने की हरकत को देखकर आप ये तक बता सकते हैं कि, ये काटने वाला है या प्यार करने वाला है? आप को बता दें की आप कुत्ते की पूंछ हिलाने की हरकत देखकर उसकी कई चीजों की जानकारी बता सकते हैं, उसकी हर चीज समझ सकते हैं। तो चलिए इस आलेख में जानते हैं कुत्ते के पूंछ हिलाने का कारण….उसके पहले एक जरूरी चीज जान लीजिए कि, कुत्ता जब खुश होता है तब वह पूंछ हिलाता है ये बात बिल्कुल सही है लेकिन अधूरी है….आइए जानते हैं पूरी जानकारी क्या है…….
ये रही पूरी जानकारी why dogs shake their tail
अभी तक कुत्ते के पूंछ हिलाने मात्र से कई चीजों का पता लगाया जाता था लेकिन, नए शोध के मुताबिक एक बात सामने आयी है। कुत्ते के बारे में पता लगाने के लिए कुत्ता किस दिशा में पूंछ हिला रहा है ये बात ज्याद अहम है । शोधकर्ताओं के मुताबिक यदि कुत्ता दाईं ओर पूंछ हिला रहा है तो इसका मतलब वह अधिक खुश और दोस्ताना मूड में है। वहीं बाईं ओर पूंछ हिलाने पर कुत्ते चिंतित और तनाव में होते हैं खुश नहीं होते हैं।
इस बारे में किया गया शोध (Why tail dog cut off)
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक रोबोट का इस्तेमाल करते हुए पाया कि कुत्तों के पूंछ हिलाने के बहुत अधिक मायने होते हैं जिनके बारे में आम आदमी को अधिक जानकारी नहीं है। अधिक खुश और दोस्ताना होने पर कुत्ते दांई ओर पूंछ हिलाते हैं। ख़ुश कुत्ते अपनी पूंछ दांई तरफ़ ज्यादा हिलाते हैं। यह रिपोर्ट ‘‘लेटरैलिटी’’ जर्नल में प्रकाशित की गई। वहीं बाईं ओर पूंछ हिलाने पर कुत्ते चिंतित और तनाव में होते हैं खुश नहीं होते हैं।
इस तरह आई जानकारी Why Dogs Shake Their Tail
टीम ने पांच सौ कुत्तों को अपने शोध में शामिल किया (Why tail dog cut off) और यह जानने का प्रयास किया कि रोबोट की ओर बढ़ने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है। यदि कुत्ता रूक जाता है या हिचकता है तो यह उनमें विश्वास की कमी , शक या डर को दर्शाता है।
जानकारी को साझा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नॉलेज बढ़ सके