Advertisment

Fevicol In Bottle: फेविकोल जिस बोतल में भरी होती है, उससे क्यों नहीं चिपकती है? जानिए वजह

Fevicol In Bottle: फेविकोल जिस बोतल में भरी होती है, उससे क्यों नहीं चिपकती है? जानिए वजह Fevicol In Bottle: Why doesn't fevicol stick to the bottle it is filled in? know the reason

author-image
Bansal News
Fevicol In Bottle: फेविकोल जिस बोतल में भरी होती है, उससे क्यों नहीं चिपकती है? जानिए वजह

Fevicol In Bottle: बचपन में हमने कभी न कभी फेविकोल का इस्तेमाल तो किया ही होगा। आज भी चीजों को चिपकाने के लिए हम फेविकोल या ग्‍लू का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी को यह पता है, फेविकोल का प्रयोग चीज़ों तथा कागजों को चिपकने के लिए किया जाता है। आपने जब कभी फेविकोल का प्रयोग किया होगा, तब आपने गौर किया होगा कि जिस बोतल में फेविकोल रखा होता है, वह बोतल के साथ नहीं चिपकता है। क्या आप जानते है इसकी असल वजह। आईए जानते है।

Advertisment

इसके पीछे की असल वजह यह है कि फेविकोल को हमेशा ऐसी बोतलों में रखा जाता है, जहाँ उसके अंदर हवा प्रवेश न कर सके। ग्लू की बंद बोतल में हवा प्रवेश नहीं करती, इसलिए बोतल की अंदरूनी सतह पर नहीं चिपकता। यदि आप बोतल को खुला छोड़ेंगे तो निश्चित ही उस पर गोंद सुखकर चिपकने लगेगा। इसलिए, हमेशा कहा जाता है, गोंद का इस्तेमाल करने के बाद उसकी बोतल का ढक्कन, अच्छे से बंद कर देना चाहिए।

गोंद लगाने के बाद आप चीज़ों को खुली हवा में सूखने देते हैं, क्योंकि हवा के संपर्क में आने के बाद गोंद सतह पर अच्छे से चिपक जाता है।

नॉलेज interesting facts do you know did you know things to know why fevicol does not stick to its container
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें