Advertisment

हर सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान 'तेंदुए के मल मूत्र' का इस्तेमाल क्यों करती है भारतीय सेना? जानिए यह रोचक तथ्य

हर सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान 'तेंदुए के मल मूत्र' का इस्तेमाल क्यों करती है भारतीय सेना? जानिए यह रोचक तथ्य Why does the Indian Army use 'leopard feces urine' during every secret operation? Know this interesting fact nkp

author-image
Bansal Digital Desk
हर सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान 'तेंदुए के मल मूत्र' का इस्तेमाल क्यों करती है भारतीय सेना? जानिए यह रोचक तथ्य

नई दिल्ली। देश को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेना अक्सर आंतरिक और बाह्य ऑपरेशन चलाते रहती है। चाहे साल 2016 में पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करना हो या फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाना। सेना समय-समय पर ऑपरेशन को अंजाम देते रहती है। पाकिस्तान में घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने करीब 70 आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सबसे खास बात ये रही थी कि भारतीय सेना का कोई जवान इस ऑपरेशन में शहीद नहीं हुआ था।

Advertisment

दिलचस्प किस्सा

इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र रामराव निंभोरकर ने एक कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प किस्सा बताया था। दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक से पहले भारतीय सेना ने बेहद बारीकी से तैयारी की थी। ऑपरेशन से जुड़ी हर एक चीज पहले से ही तय थी। इन्हीं तैयारियों में से एक तेंदुए का पेशाब भी था, जिसने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

सेना अपने साथ तेंदुए का पेशाब लेकर गई थी

निंभोरकर ने बताया था कि, हमें पहले से पता था कि अगर हम हमला करेंगे तो वहां के आवारा कुत्ते हमारी आहट सुनकर भौंकने लगेंगे। ऐसे में भारतीय सेना अपने साथ तेंदुए का पेशाब लेकर गई थी। क्योंकि जंगल में तेंदुए अक्सर कुत्तों पर हमला करते हैं और इन हमलों से बचने के लिए कुत्ते रात के समय बस्ती में ही रहते हैं। इसलिए हम पहले से ही अलर्ट थे।

सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान किया जाता है इसका इस्तेमाल

भारतीय सेना जब पाकिस्तान की सीमा में 15 किलोमीटर अंदर घुस गई तो प्लान के मुताबिक कुत्तों को शांत रखने के लिए तेंदुए के पेशाब का इस्तेमाल किया गया था। सेना ने तेंदुए के मल-मूत्र को गांव के बाहर ही छिड़क दिया था, ताकि कुत्ते तेंदुए की आहट से भौंके नहीं और सेना आसानी से सीमा पार करके अपना ऑपरेशन जारी रख सके। हुआ भी कुछ ऐसा ही। अगर इस दौरान कुत्ते भौंकने लगते तो पूरा ऑपरेशन मिनटों में विफल हो जाता। कहा जाता है कि 'भारतीय सेना' अपने हर सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान 'तेंदुए के मल मूत्र' का इस्तेमाल करती है।

Advertisment
Indian Army Pakistan Pune manohar parrikar surgical strikes leopard urine Lt Gen Rajendra Nimborkar Nagrota Nagrota Corps commander Nowshera district
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें