Advertisment

सरकार बच्चों से क्यों लेती है टैक्स? जानिए इसके पीछे के नियम

क्या आप जानते हैं कि बच्चों को भी इनकम टैक्स देना पड़ता है. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 61 (1ए) के अनुसार, नाबालिगों द्वारा प्राप्त सारा पैसा आयकर के दायरे में आता है।

author-image
Bansal news
सरकार बच्चों से क्यों लेती है टैक्स? जानिए इसके पीछे के नियम

क्या आप जानते हैं कि बच्चों को भी इनकम टैक्स देना पड़ता है. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 61 (1ए) के अनुसार, नाबालिगों द्वारा प्राप्त सारा पैसा आयकर के दायरे में आता है।

Advertisment

नाबालिगों के नाम पर किए गए निवेश, बचत खाते, सावधि जमा आदि पर कर लगाया जाता है। फिल्मों और विज्ञापनों में काम करने वाले बाल कलाकारों की सैलरी पर भी टैक्स लगाया जाता है.

नाबालिगों पर कब लगाया जाता है आयकर?

अगर 18 साल से कम उम्र का बच्चा 1500 रुपये महीने से कम कमाता है तो उस पर टैक्स नहीं लगता है. अगर मासिक आय 1500 रुपये से ज्यादा है तो उस पर टैक्स लगेगा.

जानिए किस आधार पर लिया जाता है टैक्स?

-बच्चों की सैलरी या उनके नाम पर किए गए निवेश आदि से होने वाली आय को उनके माता-पिता की आय में जोड़ा जाता है और फिर माता-पिता की कुल आय पर निर्धारित टैक्स स्लैब के अनुसार आयकर काटा जाता है।

Advertisment

-यदि माता-पिता दोनों काम करते हैं और आय अर्जित करते हैं, तो कर की गणना माता-पिता, जिनकी आय अधिक है, की आय में बच्चे की आय की राशि जोड़कर की जाती है।

-यदि माता-पिता तलाकशुदा हैं, तो बच्चे की आय उस माता-पिता की आय में जोड़ दी जाएगी जिसके पास बच्चे की देखरेख है,

भले ही जिस स्रोत से बच्चे को आय मिल रही है वह दूसरे माता-पिता से हो।

-अगर बच्चा अनाथ है तो उसे अपने स्तर पर इनकम टैक्स चुकाना होगा. उसके अभिभावक की आय में नहीं जोड़ा जाएगा।

Advertisment

-यदि कोई बच्चा विकलांग है तो आयकर अधिनियम की धारा 80यू के तहत उसकी आय किसी भी माता-पिता की आय में नहीं जोड़ी जाएगी।

इस तरह, बच्चे की आय कम होगी और कर योग्य नहीं होगी।

-किसी भी नाबालिग को विकलांग माना जाएगा यदि उसे कोई मानसिक बीमारी, शारीरिक बीमारी, बहरापन, कमजोर दृष्टि, 40 प्रतिशत से अधिक अंधापन है।

ये भी पढ़ें :- 

MP News: 14 सितंबर को एमपी दौरे पर PM, 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का एमपी दौरा, अशनीर ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisment

Amit Shah CG Visit: बदल गया गृह मंत्री अमित शाह के CG दौरे का कार्यक्रम, अब इतने समय पहुंचेगे जगदलपुर

Aaj Ka Panchang: मंगलवार को अश्लेषा नक्षत्र के साथ आ रहा है शुभ योग, ये है शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त

MP Weather Update: आज और कल हल्की बारिश, 15 सितंबर से फिर जोरदार बारिश के आसार

Ginger For Hair: बालों के लिए भी बेहद गुणकारी होता है अदरक, कई समस्याओं को दूर करने में कारगर

Income tax IT Act आयकर इंनकम टैक्स personal finance How Tax On Minor Is Calculated Income Tax Act 1961 Income Tax Act Section 64 Tax On Minor आयकर अधीनियम 1961 नाबालिगों पर टैक्स बच्चों पर इनकम टैक्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें