Advertisment

क्यों लगाती हैं बहनें भाई के माथे पर तिलक? जानिए यमराज और यमुना की पौराणिक कथा!

author-image
Bansal news

दिवाली की खुशियों के अगले ही दिन आता है भाई दूज... भाई-बहन के प्यार का सबसे पवित्र त्योहार... इस साल 2025 में भाई दूज 23 अक्टूबर को मनाया जा रहा है... इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं... पर क्या आप जानते हैं, इस तिलक की परंपरा के पीछे यमराज और यमुना की एक अद्भुत कथा जुड़ी है? कहा जाता है कि यमराज लंबे समय बाद अपनी बहन यमुना से मिलने पहुंचे.... तो यमुना ने भाई यमराज को प्यार से तिलक लगाया, आरती उतारी और अपने हाथों से भोजन कराया...यमराज ने खुश होकर अपनी बहन क्या वर मांगने को कहा?.... तब यमुना ने कहा, “भैया, आज के दिन जो भी बहन अपने भाई को तिलक लगाए और अपने हाथों से भोजन कराए...उसे आप कभी कष्ट न देना... तभी से यह पवित्र परंपरा शुरू हुई... ऐसा माना जाता है कि भाई दूज के दिन बहन का तिलक... भाई की अकाल मृत्यु से रक्षा करता है और उसके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है... यह पर्व हमें याद दिलाता है कि भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ प्यार का नहीं, बल्कि दुआओं और आशीर्वादों का भी बंधन है....

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें