Advertisment

जुगनू सिर्फ रात में ही क्यों चमकते हैं? जानिए इसके पीछे की वजह

जुगनू सिर्फ रात में ही क्यों चमकते हैं? जानिए इसके पीछे की वजह Why do fireflies glow only at night? Know the reason behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जुगनू सिर्फ रात में ही क्यों चमकते हैं? जानिए इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। अगर आप गांव से आते हैं तो आपने अक्सर रात के समय जुगनू को चमकते देखा होगा। जुगनू शहर में भी दिखते हैं लेकिन इन्हें ज्यादातर गांव में ही देखा जाता है। अगर आपने भी जुगनू को देखा होगा तो गौर किया होगा कि ये रात में ही चमकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रात में ही क्यों चमते हैं? ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते होंगे। चलिए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।

Advertisment

publive-image

दरअसल, चमकने के हिसाब से नर और मादा दोनों जुगनू चमकते हैं, लेकिन नर जुगनू उड़ते हुए चमकता है। नर ऐसा इसलिए करता है ताकि वो मादा जुगनूओं को अपनी तरफ आकर्षित कर सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि जुगनूओं के अंडे भी चमकते हैं। जुगनू मुख्यत: तीन तरह के रंगों में चमकते हैं। हरा, पीता और लाल।

 fireflies

बतादें कि नर और मादा जुगनू के शारीरिक बनावट में एक खास अंतर होता है। नर जुगनू जहां उड़ते हुए चमक सकता है, वहीं मादा जुगनूओं के पास पंख नहीं होते हैं। इसलिए वो एक ही जगह पर चमती हैं। वैसे तो भारत में भी काफी जुगनू पाए जाते हैं, लेकिन अधिक रोशनी से चमकने वाले जुगनू अधिकतर वेस्टइंडीज और दक्षिणी अमेरिका में पाए जाते हैं।

 fireflies

इस कीड़े की खोज 1667 में रॉबर्ट बायल नाम के एक वैज्ञानिक ने किया था। पहले लोगों को लगता था कि जुगनूओं के शरीर में फास्फोरस होता है जिस कारण से ये चमकते हैं। लेकिन इस बात को 1794 में गलत साबित किया गया और बताया गया कि जुगनू फास्फोरस की वजह से नहीं बल्कि ल्युसिफेरेस नामक के प्रोटीनों के कारण चमकते हैं। जुगनू इस रोशनी में अपने लिए खाना भी खोजते हैं और अपने पार्टनर को भी आकर्षित करते हैं।

Advertisment

 fireflies

हैरानी की बात ये है कि जुगनू में हमेशा लाइट जलती ही रहती है। दिन में हम इनके लाइट्स को नहीं देख पाते। लेकिन जैसे ही अंधेरा छाता है हम इनके लाइट को आसानी से देख पाते हैं। यानी जुगनू सिर्फ रात में ही नहीं चमकते। ये दिन के उजियारे में भी चमकते हैं।

 fireflies

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुगनू अकेला ऐसा प्राणी नहीं है जो चमकता है। बल्कि हजारों ऐसे जीव हैं जिनके बॉडी मे लाइट जलती है। इनमें कुछ मछलियां, कुछ बैक्टीरिया और कुछ केकड़े भी शामिल है। पुराने जमाने में लोग जुगनू को पकड़कर सीसे के डिब्बे में रखते थे और उसकी रोशनी को अपने घरों में इस्तेमाल करते थे।

odd news Bizarre news bizzare news bizarre news hindi hindi odd news odd News In Hindi We
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें