Advertisment

Cloud Brust: आखिर क्यों फटते हैं बादल, जाने इसके पीछे की वजह

बादल फटने की ज्‍यादातर घटनाएं मॉनसून में सामने आती हैं क्‍योंकि ये मौसम बारिश का होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि बादल फटना होता क्‍या है

author-image
Bansal news
Cloud Brust: आखिर क्यों फटते हैं बादल, जाने इसके पीछे की वजह

Cloud Brust: बादल फटने की ज्‍यादातर घटनाएं मॉनसून में सामने आती हैं क्‍योंकि ये मौसम बारिश का होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि बादल फटना होता क्‍या है और आखिर इस तरह की घटनाएं क्‍यों सामने आती हैं? यहां जानिए इसके बारे में।

Advertisment

क्यों फट जाते हैं बादल?

पहले तो आपको बताते हैं कि आखिर बादल किस वजह से फट जाते हैं और बादल फटना किसे कहते हैं। दरअसल, जब ज्यादा नमी वाले बादल यानी ज्यादा पानी वाले बादल में साथ मिल जाते हैं तो उनके पानी की बूंदें साथ मिल जाती हैं और इससे एक बादल का भार बढ़ जाता है। एक साथ बादल मिल जाने की वजह से पानी का घनत्व भी काफी हो जाता है और फिर एक समय बाद पानी जमीन पर आना शुरू हो जाता है। ये स्थिति बारिश से अलग होती है।

बादल के फटने से भयावह स्थितियां पैदा हो जाती हैं। नदी, नालों में अचानक से पानी का स्‍तर बढ़ने के कारण  बाढ़ के हालात पैदा हो जाते हैं। चूंकि पहाड़ों पर ढलान वाले रास्‍ते होते हैं, ऐसे में पानी रुक नहीं पाता बल्कि तेजी से नीचे की ओर बहता है। ऐसे में ये पानी अपने साथ मिट्टी, कीचड़, पत्‍थरों के साथ-साथ पशु, इंसान या जो भी चीजें सामने आती हैं, सबको बहाकर ले जाता है।

साल 2013 में उत्‍तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने की घटना को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। बादल फटने के कारण उस समय मन्‍दाकिनी नदी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था। इस हादसे में हजारों लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग लापता हो गए थे, जो आज भी लापता हैं।

Advertisment

क्या गुब्बारे की तरह फटते हैं बादल?

अक्सर लोगों को लगता है कि जब भी बादल फटते हैं तो गुब्बारे के फूटने जैसी स्थिति होती है और एक बादल फटने के साथ ही एक साथ पानी नीचे गिरने लगता है। लेकिन, ऐसा नहीं होता है। जब भी बादल फटने की स्थिति होती है तो एक साथ जमे हुए बादल से पानी तो निकलता तो है, लेकिन ऐसा नहीं है कि पानी कुछ ही सेकेंड्स में एक साथ नीचे आ जाता है। इस स्थिति में भी बारिश की तरह ही पानी जमीन पर आता है, लेकिन इसकी स्पीड काफी तेज होती है। इस दौरान काफी तेज मूसलाधार बारिश होती है।

इससे कुछ ही मिनटों और घंटों में काफी पानी गिर जाता है, जिससे जमीन पर हालात बेकाबू हो जाता है और काफी पानी जमीन पर आ जाता है। इसमें खास बात ये होती है कि ये तेज वर्षा कुछ ही दूरी में होती है यानी एक सीमित दूरी में काफी तेज बारिश होती है। माना जाता है कि कई बार 100 मिलीलीटर की स्पीड से भी तेज बारिश होने लगती है, इससे उस जगह की स्थिति काफी खराब हो जाती है और हर तरफ पानी जमा हो जाता है।

ये भी पढ़ें:

Delhi liquor Scam: केजरीवाल ने लिए थे रिश्वत के 32 लाख, BJP का बड़ा दावा

Advertisment

Khadi Fashion Trends: इको फ्रेंडली है खादी के लेटेस्ट फैशन आउटफिट, मिलता है आरामदायक अहसास

Reliance Industries: Reliance को अपनी Intellectual property बेचेगी ब्रिटेन की ‘Superdry’, 402 करोड़ रुपये में हुई डील

LCA Tejas: Indian Airforce की बढ़ी ताकत, HAL सौंपा ने वायुसेना को दो सीटों वाला पहला ‘एलसीए तेजस’

Advertisment

Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में लालू परिवार को मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत

monsoon cloudburst badal fatna badal fatna kya hai badal fatna kya hota hai cause of cloudburst cloudburst Incident cloudburst reasons
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें