Advertisment

why Diamond city name is panna: डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की चौकाने वाली कहानी,पद्मावती जी से है संबंध

आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि इसका पन्ना रत्न से कोई संबंध नहीं है..इतिहासकार भी हैरान हैं कि ये अब तक छिपा कैसे रह गया...why Dimond city name is panna

author-image
Gourav Sharma
why Diamond city name is panna: डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की चौकाने वाली कहानी,पद्मावती जी से है संबंध

PANNA: हीरा नगरी के नाम से प्रसिद्ध पन्ना मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्व विंध्यांचल की सुरम्य पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है। पन्ना जिले का वर्तमान स्वरूप पन्ना और अजयगढ़ रियासत, चरखारी, बिजावर, छतरपुर और यूनाइटेड प्रोविन्स को मिला कर हुआ है।लेकिन ये सवाल आपके मन में भी आया होगा कि इसका नाम हीरा क्यों नहीं  है।तो इसका रहस्यमयी उत्तर नीचे रहा।why Diamond city name is panna

Advertisment

पद्मावती देवी जी मंदिर के नाम से संबंध

पन्ना जिले का नाम पन्ना जिला मुख्यालय के पास पद्मावती देवी जी मंदिर के नाम पर रखा गया है। यह मंदिर नगर के उत्तर-पश्चिम छोर पर किलकिला नदी के पास है। इस मंदिर को स्थानीय बोली में बड़ी देविन कहते हैं। बुदेलखण्ड के लोग इसे पन्ना की मैहर माता मानते हैं वही वायुमंडल के दृष्टिकोण से मैहर की शारदा माता, पवई की कलेही देवी और पन्ना की पद्मावती देवी एक समान दूरी पर हैं।पन्ना को महाराजा छत्रसाल के शहर के रूप में भी जाना जाता है। पन्ना उत्तर में उत्तर प्रदेश के बांदा जिला, पूर्व में सतना जिला, दक्षिण में कटनी और दमोह जिला और पश्चिम में छतरपुर जिले से घिरा हुआ है।why Diamond city name is panna

प्राचीन कथा पद्मावती देवी जी मंदिर की

पद्मावती देवी मंदिर का जितना बड़ा धार्मिक महत्व है उतना ही ऐतहासिक भी है। 925 में तुर्क यात्री इबने कुरदान ने अपने यात्रा अभिलेख में इस स्थान का वर्णन किया है। यहां एक प्राचीन शिलालेख भी है, जिसमें ब्राह्मी लिपि में लिखा गया, जो अभी अपठनीय है।

publive-image

यहां से राजा छत्रसाल का है संबंध

मूल रूप से 13 वीं शताब्दी तक की गोंड बस्ती, पन्ना को महाराजा छत्रसाल बुंदेला ने राजधानी बनाया था। अप्रैल 1949 के पूर्व यह जिला विंध्यप्रदेश का अंग था, जिसे 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश में मिला दिया गया था। 20 अक्टूबर, 1972 को सागर संभाग की स्थापना होने पर इसे रीवा संभाग से प्रथक कर सागर संभाग में सम्मिलित किया गया।

Advertisment

publive-image

एक्सट्रा आपके लिए ताकि आप यह खबर अच्छी लगने पर खबर शेयर करें.....

पन्ना में हीरे की खान हैं, साथ ही यह अपने प्राचीन और सुंदर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इसी कारण से इसे ‘मंदिरों की नगरी’ भी कहा जाता है। यहाँ पर स्थित श्री प्राणनाथ जी और श्री बलदेव जी का मंदिर तीर्थगणों के बीच प्रसिद्ध है। पन्ना में एक राष्ट्रीय उद्यान भी है जहाँ पन्ना टाइगर रिजर्व और कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं।why Diamond city name is panna

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें